Girl Dinner Trend: आज के दौर में फूड कल्चर और इंटरनेट एस्थेटिक्स तेजी से बदलते जा रहे हैं. जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर नए-नए ट्रेंड्स सामने आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुराने और अनोखे फूड ट्रेंड्स भी दोबारा चर्चा में आने लगे हैं. ऐसा ही एक ट्रेंड है गर्ल डिनर, जो 2025 में फिर से वायरल हो रहा है. ये ट्रेंड टिकटॉक के समय में खूब वायरल हुआ था और इसे खूब पसंद भी किया गया था.
बता दें कि, गर्ल डिनर कोई ट्रेडिशनल रेसिपी नहीं है, बल्कि एक ऐसी प्लेट है जो थोड़े-थोड़े स्नैक्स, चाट-पकवान और कम्फर्ट फूड्स से मिलकर बनती है. जो किसी रेगुलर खाने जैसे नहीं दिखती लेकिन खाने में मजेदार और सेटेसफाइंग लगती है. इसमें न ज्यादा पकाना होता है, न ज्यादा सोचना. बस मनपसंद चीज़ें प्लेट में रखकर खाने का मजा लेना होता है. चलिए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि गर्ल डिनर ट्रेंड क्या है और अब ये फिर से वायरल क्यों हो रहा है ?
गर्ल डिनर ट्रेंड क्या है?गर्ल डिनर शब्द की शुरुआत डिजिटल कंटेंट क्रिएटर ओलिविया माहेर ने की थी. उन्होंने मई 2023 में एक टिकटॉक वीडियो में अपने पसंदीदा डिनर को दिखाया, जिसमें ब्रेड, अंगूर, चीज और वाइन का ग्लास शामिल था. यहीं से ये ट्रेंड सोशल मीडिया पर छा गया था. ‘गर्ल डिनर’ असल में कोई एक खास रेसिपी नहीं है. ये एक खास तरह की खाने की आदत या खुद के लिए बनाई गई प्लेट है, जो ज्यादातर लड़कियां या महिलाएं तब खाती हैं जब उन्हें कुछ हल्का, जल्दी और मनपसंद खाना हो. इसमें कई बार स्नैक्स, थोड़े-थोड़े हिस्से में चीजें, बिना कुकिंग वाला खाना, फ्रिज में रखा बचा हुआ फूड, या केवल अपनी पसंदीदा चीजों का मिक्स होता है.
2025 में क्यों फिर से पॉपुलर हो रहा है गर्ल डिनर ट्रेंड?2023 में शुरु हुआ ये ट्रेंड 2 साल बाद अब 2025 में इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि आजकल की तेज रफ्तार जिंदगी में लोग ऐसे खाने को पसंद कर रहे हैं जो झटपट तैयार हो जाए, बिना ज्यादा मेहनत के बन सके और खाने में मजेंदार भी हो. गर्ल डिनर इसका ही उदाहरण हैं. सोशल मीडिया पर एक बार फिर इसके एस्थेटिक वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे लोग इसे ट्रेंड की तरह फॉलो करने लगे हैं. खासकर यंग महिलाएं इसे इसलिए पसंद कर रही हैं क्योंकि इसमें खाना बनाने का झंझट नहीं होता और ये एक तरह का सेल्फ केयर भी बन गया है. मतलब अपने लिए कुछ खास, अपनी मर्जी से बनाना और एंजॉय करना. यही वजह है कि 2025 में गर्ल डिनर फिर से चर्चा में आ गया है.
गर्ल डिनर ट्रेंड कितना फायदेमंद हैं?गर्ल डिनर ट्रेंड कुछ हद तक फायदेमंद हो सकता है, लेकिन ये पूरी तरह से हेल्दी हो, ये जरूरी नहीं. इसका फायदा ये है कि जब खाना बनाने का मन न हो या थकावट हो, तब बिना ज्यादा मेहनत के कुछ हल्का-फुल्का और मनपसंद खा लेने से शरीर और दिमाग को थोड़ा आराम मिल जाता है. ये ट्रेंड मेंटली रिलैक्स करने में मदद करता है और खुद से प्यार जताने का तरीका भी बन सकता है. लेकिन अगर हर दिन सिर्फ स्नैक्स, चिप्स, ब्रेड और प्रोसेस्ड चीजें खाई जाएं, तो इससे पोषण की कमी हो सकती है. इसलिए गर्ल डिनर कभी-कभी के लिए तो ठीक है, लेकिन इसे रोजाना की आदत बना लेना शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है.