10 July ka Makar Rashifal: आज माता से अकारण मतभेद हो सकते हैं. भूमि संबंधी कार्य में हानि होने की संभावना रहेगी. व्यर्थ वाद से बचें. अन्यथा झगड़ा हो सकता है. कोई भी नया कार्य करने से बचे. अन्यथा हानि हो सकती है. पेट दर्द होने से कार्य क्षेत्र में असुविधा होने की संभावना है. राजनीति में विरोधी प्रबल सिद्ध हो सकते हैं. परिवार में कोई अत्यधिक तनाव एवं वाला काम यकायक सामने आ सकता है. व्यापार में विघ्न बाधा आने से आपका मन खराब हो सकता है. शराब पीकर उत्पादन करने वाले लोगों को हवालात की हवा खानी पड़ सकती है.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?आज आर्थिक स्थिति चिंताजनक रहेगी. व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. नौकरी में आपको आज बिना कारण बताएं निकाला जा सकता है. जिससे आपका आर्थिक पक्ष कमजोर रहेगा. परिवार में परिजनों द्वारा धन अत्यधिक व्यय विवाद का कारण बनेगा.
कैसा रहेगा भावनात्मक पक्ष?आज किसी प्रियजन से दूर जाना पड़ सकता है. नए मित्रों को अपनी पारिवारिक बातों को बताने से बचें. प्रेम संबंधों में धोखा मिल सकता है. निर्माण संबंधी कार्य में विघ्न बाधा आने से आपकी भावनाएं आहत हो सकती है. कार्यक्षेत्र में अधीनस्थ षड्यंत्र रचकर आपको फंसा सकते हैं.
कैसी रहेगी सेहत?आज मानसिक एवं शारीरिक रूप से बेहद कष्ट होगा. त्वचा संबंधी रोग गंभीर रूप ले सकता है. आपके मन में नकारात्मक विचारों की अधिकता रहेगी. परिवार में एक साथ कई प्रियजन बीमार हो सकते है. जिससे आपकी हिम्मत टूट सकती है. मन को ईश्वर में लगाऐ.
उपाय:- ॐ शुं शुक्राय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.