7 महीने बाद टी20 में हो सकती है बाबर आजम की वापसी, करियर बचाने के लिए करना होगा ये काम
TV9 Bharatvarsh July 10, 2025 04:42 PM

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद उनको टीम में वापसी की उम्मीद थी, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया. इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि टी20 फॉर्मेट में उनका करियर लगभग हो गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबर आजम अब भी टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें टीम में एक नया रोल अदा करना होगा. वो विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल हो सकते हैं, यानि वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी20 सीरीज में वो 7 महीने के बाद पाकिस्तान के नए विकेटकीपर के रूप में मैदान में उतर सकते हैं.

नए कोच ने हैरान कर देने वाला रखा प्रस्ताव

टी20 टीम में वापसी के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को विकेटकीपर बनने की सलाह दी गई है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के व्हाइट बॉल के कोच माइक हेसन ने इस स्टार बल्लेबाज को विकेटकीपिंग करने की सलाह दी है. माइक हेसन का मानना है कि पाकिस्तान की टी20 टीम में बाबर आजम बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ही शामिल हो सकते हैं. हालांकि बाबर आजम ने अपने करियर में कभी भी विकेटकीपिंग नहीं की है, ऐसे में उनका टी20 टीम में वापसी काफी मुश्किल लग रहा है.

दिसंबर 2024 में खेला था आखिरी टी20 मैच

बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए अब तक 128 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.83 की औसत से 4223 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं. बाबर आजम ने अपना आखिरी टी20 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में खेला था. इसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं. नए कोच माइक हेसन अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को तैयार कर रहे हैं.

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में लगे हैं माइक हेसन

रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के कोच माइक हेसन अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को तैयार करने में लग गए हैं. वो टीम में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर खिलाने पर जोर दे रहे हैं. उनका मानना है कि टी20 फार्मेट में केवल स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है. टीम में एक या दो ऑलराउंडर होना बहुत जरूरी है. कोच बनने के बाद हेसन ने अपने अनुसार टीम बनाने की मांग PCB के सामने रखी है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.