ट्रेंट बोल्ट ने गेंद के बाद बल्ले से भी किया कमाल, रोमांचक मुकाबले में MI को जीत दिलाकर क्वालिफायर-2 में पहुंचाया
TV9 Bharatvarsh July 10, 2025 05:42 PM

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर उनकी टीम ने क्वालिफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली. इस रोमांचक मुकाबले में MI न्यूयॉर्क ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को 2 विकेट से हरा दिया. क्वालिफायर-2 में न्यूयॉर्क का मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स से होगा. वॉशिंगटन फ्रीडम पहले ही इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना चुकी है. MI के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहले गेंद से सैन फ्रांसिस्को को शुरुआती झटके दिए और उसके बाद नाबाद 22 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को क्वालिफायर-2 में पहुंचा दिया.

ट्रेंट बोल्ट ने खेली कमाल की पारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले ट्रेंट बोल्ट ने MLC 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में MI न्यूयॉर्क की ओर से शानदार खेल दिखाया. पहले उन्होंने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की पारी के दौरान शुरुआत में ही दो विकेट चटकाकर उसे बैकफुट पर धकेल दिया. बोल्ट ने 4 ओवर में 19 रन देकर दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.

इसके बाद एक समय 108 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी अपनी टीम के लिए 13 गेंदों में दो छक्कों की मदद से नाबाद 22 रन बनाकर MI को क्वालिफायर-2 में पहुंचा दिया. उन्होंने हसन खान के 19वें ओवर में लगातार 2 छक्के लगाकर सेन फ्रांसिस्को के जबड़े से जीत छीन ली. ट्रेंट बोल्ट इस लीग में 10 मैचों में 13 विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 43 रन भी बनाए हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Cognizant Major League Cricket (@mlc)

क्या रहा मैच का हाल?

इससे पहले डलास में खेले गए इस एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सैन फ्रांसिस्को की पूरी टीम 19.1 ओवरों में 131 रन पर सिमट गई. एक समय 62 रनों पर सात विकेट गंवा चुकी सैन फ्रांसिस्को की टीम को कूपर कनोली ने संभाला. उन्होंने 19 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाए. इसके बाद जेवियर बार्टलेट ने ब्रूडी काउच के साथ आठवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

बार्टलेट ने 24 गेंदों में चार छक्कों और दो चौके की मदद से 44 रन बनाए. काउच ने 18 गेंदों में 19 रन बनाए. न्यूयॉर्क की ओर से रुशिल उगरकर ने 3.1 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए. बोल्ट और नोस्टुश केंजीगे ने दो-दो विकेट विकेट हासिल किए.

तीन गेंद शेष रहते MI ने दर्ज की जीत

132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूयॉर्क की टीम में सधी शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज मोनांक पटेल और क्विंटन डी कॉक ने बीच पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की. मोनांक पटेल ने 32 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए. क्विंटन डी कॉक ने 24 गेंदों में इतने ही रन की पारी खेली.

इनके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 18 और ट्रेंट बोल्ट ने नाबाद 22 रन बनाए. इस तरह MI ने 19.3 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया.सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से हसन खान ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए. मैथ्यू शॉर्ट को तीन विकेट मिले.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.