370 साल बाद टूरिस्ट के लिए खुली दिल्ली की ये जगह, जानें टिकट और टाइमिंग से लेकर सबकुछ
TV9 Bharatvarsh July 11, 2025 12:42 AM

भारत की राजधानी दिल्ली एक ऐसा शहर है जहां आपको कई ऐतिहासिक इमारतें देखने को मिल जाएंगी. यहां का खाना, लोग और टूरिस्ट प्लेस सब कुछ एक अलग ही वाइब देते हैं. इंडिया गेट से लेकर कुतुब मीनार तक…ये कुछ ऐसी इमारतें हैं जो सालों से टूरिस्ट के दिलों में बसी हुई हैं. लेकिन वहीं अब दिल्ली में और और शाही इमारत को खोला गया है , जो करीब 370 साल पुरानी है.

जी हां, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हाल ही में दिल्ली में मौजूद 370 साल पुराने शीश महल को आम जनता के लिए खोल दिया है. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर दी . गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस शाही महल का उद्घाटन भी किया. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि ये शीश महल दिल्ली में कहां हैं , इसका टिकट कितना है और कितने बजे तक लोग यहां घूम सकते हैं.

शीश महल का इतिहास

सबसे पहले इस शाीश महल के इतिहास के बारे में बात करते हैं, कहा जाता है कि ये महल 370 साल पुराना है, जिसे मुगल सम्राट शाहजहां की पत्नी इज़्ज-उन-निशा बेगम सन 1653 में बनवाया था. इस शीश महल को औरंगजेब के पहले राज्याभिषेक का स्थल भी माना जाता है. इस महल को खासतौर पर विश्राम स्थल के रूम में बनवाया गया था. यहां आपको मुगल काल से जुड़ी कई वास्तुकला देखने को मिल जाएगी.

Hon’ble Union Minister of Culture & Tourism, Sh.@gssjodhpur, @LtGovDelhi Sh. V.K. Saxena, & CM Smt. @gupta_rekha unveiled the restored medieval-era Sheesh Mahal & other heritage structures at Shalimar Bagh. Area MP Sh. @PKhandelwal_MP, VC DDA, DG @ASIGoI were also present. (1/2) pic.twitter.com/k7TJerR318

— Delhi Development Authority (@official_dda)

बता दें कि, मुगल ही नहीं बल्कि ये शीश महल ब्रिटिश अधिकारियों के अंडर भी रहा है. ब्रिटिश राज खत्म होने के बाद इस महल को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के हवाले कर दिया गया था. तब से ही इस शीश महल की बस देखभाल की जाती थी. यहां टूरिस्ट को जाने की इजाजत नहीं थी. लेकिन अब करीब 370 साल बाद इस महल को आम जनता के लिए ओपन कर दिया गया है.

शीश महल की खासियत

इस शीश महल की खासियक की बात करें तो, इसे लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है. इसकी दीवारों में कांगड़ा और राजस्थानी चित्रकला देखने को मिलती है. साथ ही यहां आपको नदार वास्तुकला भी देखने को मिलेगी. इस महल में एक सेंट्रल हॉल है और 3 मेहराबदार दालान बनाए गए हैं. दिखने में ये बेहद खूबसूरत लगता है, जिसे देखने के लिए एक बार तो यहां जाना बनता है.

शीश महल घूमने का समय और टिकट क्या है?

शीश महल के उद्घाटन में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी शामिल हुई थीं. अभी इसका उद्घाटन किए कुछ दिन ही हुए हैं. ऐसे में फिलहाल तो इसके टिकट प्राइज और घूमने की टाइमिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन कहा जा रहा है कि ये शीश महल हफ्ते के सातों दिन खुला रहेगा. ये शीश महल दिल्ली के शालीमार बाग में स्थित है, जिसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन शालीमार बाग है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.