रांची, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश को लेकर मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने गुरूवार को आपदा प्रबंधन विभाग की आपात बैठक बुलायी।
मौके पर मंत्री ने सभी अधिकारी पदाधिकारियों से कहा कि कई जगह बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। आपदा के राहत कार्य करने में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राहत कार्यों में पदाधिकारी अपने विवेक का इस्तेमाल कर तत्काल लोगों को राहत पहुंचाएं।
उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में विगत कई दिनों से लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के चलते अनेक क्षेत्रों में जलजमाव, आवागमन में बाधा, मकानों और फसलों को नुकसान जैसी समस्याएं उत्पन्न हुई हैं।
यह स्थिति राज्य के नागरिकों के लिए गंभीर चुनौती बनकर उभरी है। इसलिए कार्यों को गति देने की आवश्यकता है।
मंत्री ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क, संवेदनशील और प्रतिबद्ध है। बारिश से हो रही क्षति को देखते हुए राज्यवासियों को हुए नुकसान की भरपाई पहुंचाई जाए। उन्होंने जनता से अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की अपील की। साथ ही कई दिशा-निर्देश दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar