क्या OpenAI खत्म करेगा Google की 'बादशाहत'? जल्द लॉन्च करेगा AI ब्राउजर
TV9 Bharatvarsh July 11, 2025 03:42 PM

OpenAI ने अब एआई ब्राउजर उतारने की तैयारी शुरू कर दी है, अगर कंपनी का एआई ब्राउजर आया तो इसकी सीधी टक्कर गूगल क्रोम से होगी. याद दिला दें कि अब कंपनियां ब्राउजर में भी एआई देने पर फोकस कर रही हैं, कुछ दिनों पहले गूगल ने क्रोम में एआई मोड को शामिल किया है और अब क्रोम में एआई शामिल होने के बाद ओपनएआई के एआई ब्राउजर लाने की चर्चा शुरू हो गई है. Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनएआई का नया एआई ब्राउजर जल्द लॉन्च किया जा सकता है जो एडवांस फीचर्स से लैस हो सकता है.

Google को कैसे हो सकता है नुकसान?

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ओपनएआई का एआई टूल ChatGPT आते ही कितना ज्यादा पॉपुलर हो गया, अगर ऐसा कुछ कंपनी के एआई ब्राउजर के साथ भी हुआ तो गूगल क्रोम को नुकसान हो सकता है. अब आप पूछेंगे कि नुकसान भला वो कैसे? आपको लग रहा है कि यूजर्स कम हो जाएंगे, बात यहां यूजर्स की नहीं बल्कि इससे गूगल एड बिजनेस प्रभावित हो सकता है, क्योंकि गूगल क्रोम अभी यूजर डेटा को कलेक्ट करता है और फिर इस डेटा के आधार पर ही एड्स को टारगेट करता है.

कौन-कौन से फीचर्स से होगा पैक्ड?

मीडिया रिपोर्ट्स में एआई ब्राउजर में मिलने वाली खूबियों के बारे में कोई भी जिक्र नहीं किया गया है, इसका मतलब ये है कि अभी इस बात से पर्दा उठना बाकी है कि कौन-कौन से फीचर्स ओपनएआई के अपकमिंग ब्राउजर में दिए जा सकते हैं.
फिलहाल कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. ज्यादा स्मार्ट AI पावर्ड ब्राउजर बनाने की होड़ तेज हो रही है. देखने वाली बात यह होगी कि अगर OpenAI का एआई ब्राउजर आया तो गूगल क्रोम से आगे निकलने के लिए कंपनी कौन-कौन से बदलाव ब्राउजर में करेगी?

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.