जिस देश में 82 प्रतिशत हिंदू, उसने बनाया 3 बच्चे पैदा करने की पॉलिसी
TV9 Bharatvarsh July 11, 2025 11:42 PM

82 प्रतिशत हिंदू वाले देश नेपाल ने राष्ट्रीय जनसंख्या नीति को सार्वजनिक किया है. इसके तहत नेपाल ने 3 बच्चे पैदा करने की पॉलिसी लागू की है. यह ऐलान खुद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने किया है. ओली के मुताबिक अगर इस पर अमल नहीं किया गया, तो आगे संकट और ज्यादा बढ़ जाएगा.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में नेपाल की आबादी 2.97 करोड़ है. नेपाल भारत और चीन के पड़ोस में स्थित दक्षिण एशिया का एक हिंदू बहुल देश है.

जनसंख्या को लेकर पीएम ओली ने क्या कहा है?

1. जनसंख्या दिवस को लेकर एक कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि हमने पहले एक बच्चे पैदा करने का आह्वान किया, जिसे लोग गलत समझ लिए. अब लोग न तो शादी करना चाहते हैं और न बच्चा पैदा करना. ऐसे में देश का विकास ही रुक जाएगा.

2. ओली ने कहा कि अब 20 साल को मिनिमम एज बना दिया गया है. मैं देश के युवाओं से कहना चाहता हूं कि आप 20 से 30 साल तक शादी कर ही लीजिए. शादी की उम्र अधिकतम 30 रखिए. इससे ज्यादा आप अगर कर रहे हैं तो यह गलत होगा.

3. कांतिपुर समाचार के मुताबिक ओली ने कहा कि हमारी सरकार ने 3 बच्चों की पॉलिसी लागू की है. आप लोग इस पर अमल कीजिए. युवा ही किसी भी देश को बढ़ा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि हम जल्द ही इस पर सख्त कानून बनाने जा रहे हैं.

4.प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि मानव सभ्यता के लिए जन्म ज्यादा जरूरी है. अगर सभ्यता को बचाना है तो इस पर ध्यान देने की जरूरत है.

जन्म को लेकर नेपाल की सरकार परेशान क्यों है?

नेपाल की जनसंख्या भले 3 करोड़ के आसपास है, लेकिन वहां की सरकार जन्म दर को लेकर परेशान है. नेपाल में जन्म दर में भयानक गिरावट दर्ज की गई है. 2022 में नेपाल का जन्म दर 19.64 था, जो 2025 में कम होकर 17 पर पहुंच गया.

इसी तरह नेपाल का फर्टिलिटी रेट 2 से भी कम हो गया है. स्टेटिस्टा के मुताबिक 2013 में नेपाल का फर्टिलिटी रेट 2.36 था, जो 2023 में कम होकर 1.98 हो गया. 2025 में इसके 1.8 के आसपास पहुंचने की बात कही जा रही है. यही वजह है कि नेपाल की सरकार परेशान है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.