इस शुभ योग में होगी सावन की शुरूआत, इन राशियों को मिलेगा अधिक लाभ
TV9 Bharatvarsh July 12, 2025 05:42 AM

Sawan 2025: सावन का पवित्र महीना आज यानि 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. आज का दिन बहुत खास है. पंचांग के अनुसार आज से श्रावण माह की शुरूआत हो रही है जो 9 अगस्त तक चलेगा. इस बार सावन का महीना 29 दिन का होगा. आज कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. साथ ही आज पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र है. आज से भगवान शिव का प्रिय महीना सावन शुरू हो गया है. सावन माह के पहले दिन को बहुत विशेष माना जाता है. इस दिन से भोलेनाथ की विशेष पूजा, रुद्राभिषेक, व्रत, सोमवार व्रत की शुरुआत मानी जाती है.

ज्योतिष के अनुसार पर्व-त्योहारों पर ग्रहों की युति से कई दुर्लभ योग बनते हैं. जिसका असर सभी 12 राशियों पर नजर आता है. इस समय मिथुन राशि में सूर्य और गुरु की युति बन रही है, जिस वजह से गुरु आदित्य योग (Guru Aditya Yog) का निर्माण हो रहा है. साथ ही इस दिन वैधृति योग रहेगा, उसके बाद विष्कुम्भ योग बन रहा है.

वहीं सावन के पहले सोमवार यानि 14 जुलाई, 2025 के दिन भी कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है.इस दिन धनिष्ठा और शतभिषा नक्षत्र रहेगा, आयुष्मान और सौभाग्य योग रहेगा. इस दिन गजानन संकष्टी चतुर्थी रहेगी इस समय भगवान शिव के साथ गणेश जी की पूजा से भी शुभ फल की प्राप्ति होगी.

इन राशियों को लाभ

वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालो को गुरु आदित्य योग के बनने से शुभ फल की प्राप्ति होगी. धनलाभ के योग बन सकते हैं. आप नवीन कार्यों में अपनी रुचि बढ़ेगी.अटका हुआ पैसा वापस आएगा.

कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों को इस योग के बनने लाभ मिल सकता है. साथ ही भोलेनाथ की कृपा भी बनी रहेगी. जॉब करने वालों को सफलता हाथ लगेगी. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.

सिंह राशि (Leo)-
गुरु आदित्य योग के बनने से सिंह राशि वालों के जीवन में पॉजीटिव बदलाव आ सकता है. शिव जी की कृपा बनी रहेगी. सावन का महीना आपके लिए उत्तम रहेगा. परिवार के साथ हंसी खुशी समय बितेगा. अटका हुआ पैसा वापस मिलने के चांस है.

Sawan Somwar 2025: पहली बार रख रहे हैं सावन सोमवार का व्रत तो जान लें नियम

(Disclaimer:इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.