सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। ऐसा ही एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है जिसमे एक साधारण सा लड़का अपने हाथों में पत्थर के दो टुकड़े लेकर बेहद ही सुर में गए रहा है और पत्थरों को राग से मैच करते हुए बजा रहा है। उसकी आवाज सीधे दिल को छू रही है. लोग कह रहे हैं "राजू तो बस शुरुआत था, ये लड़का तो कमाल है."
वायरल राजू को छोड़ इस लड़के की तारीफ करने लगे लोग
वीडियो में दिख रहा लड़का सिर्फ पत्थर के दो टुकड़ेसे वो बीट बना रहा है और साथ में गा भी रहा है। सुर में, ताल में, पूरे आत्मविश्वास के साथ. सुनने वालों को लगता है जैसे किसी म्यूजिक स्कूल से ट्रेनिंग लेकर आया हो।
राजू कलाकार तो गलती से वायरल हो गया
— Rupali Gautam (@Rupali_Gautam19) July 16, 2025
असली टैलेंट तो इधर है
इस बच्चे की तरह कोई नहीं बजा पाएगा pic.twitter.com/v2WHuz40LR
यूजर्स ने की आगे ले जाने की मांग
वीडियो को @Rupali_Gautam19 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। लोग इसे जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा...राजू कलाकार ट्रेंड हो सकता है, लेकिन असली सुर और ताल तो इस बच्चे के हाथों में है. एक और यूजर ने लिखा...ये तो काफी अलग अलग तरह से बजा रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसे लोगों को आगे लाने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए.