'संविधान की किताब जेब में लेकर घूमने वाले एक दिन कोने में सिमट जाएंगे', राहुल पर शेखावत का तीखा हमला
Indias News Hindi July 26, 2025 08:42 AM

New Delhi, 24 जुलाई . केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चुनाव आयोग को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी पर जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि संविधान की किताब जेब में लेकर घूमने वाले लोग एक दिन किसी कोने में सिमटकर रह जाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने संसद में विपक्ष के हंगामे पर भी जवाब दिया.

Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “जो लोग संविधान की किताब जेब में लेकर घूमते हैं और संवैधानिक संस्थानों का अपमान करते हैं, देश इन सब चीजों को देखता है. जनता ऐसे लोगों के व्यवहार को देखती है, उन्हें समझती है और पहचानती भी है. इसके बाद चुनाव का समय आने पर उन लोगों को उनके हिसाब से जनता जवाब देती है.”

शेखावत ने कहा, “इसीलिए आपने देखा होगा कि संविधान की किताब जेब में लेकर घूमने के बावजूद वह हाशिए पर हैं और सिमटते जा रहे हैं. मुझे लगता है कि कहीं एक दिन वह सिर्फ कोने में सिमटकर न रह जाएं.”

Lok Sabha में विपक्ष के हंगामे पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस सदन में इस देश की जनता और हमारे मतदाता बड़ी उम्मीदों के साथ हमें लोकतांत्रिक तरीके से देश के विकास पर चर्चा करने के लिए चुनते हैं, उसी मंच का इस्तेमाल अब निजी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए किया जा रहा है. मेरे विचार से लोकतंत्र के लिए इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं है.”

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “संवाद लोकतंत्र का पहला जरूरी माध्यम है और जो लोग इसे बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं, वे लोकतंत्र की भावना के अनुरूप काम नहीं कर रहे हैं.”

इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने तेजस्वी यादव के ‘चुनाव बहिष्कार’ वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “भाजपा और एनडीए की जीत दिखाई दे रही है. बिहार में चुनाव परिणाम आने से पहले अपनी हार पर खीज मिटाने और अपनी छवि बचाने के लिए विपक्ष के नेता ऐसे बयान दे रहे हैं.”

डीसीएच/एबीएम

The post ‘संविधान की किताब जेब में लेकर घूमने वाले एक दिन कोने में सिमट जाएंगे’, राहुल पर शेखावत का तीखा हमला appeared first on indias news.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.