कम समय में मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने का आरोपित गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
Udaipur Kiran Hindi July 26, 2025 08:42 AM

कोरबा/जांजगीर चांपा, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । जांजगीर में आम लोगों की गाढ़ी कमाई को लूटने वाले ठगों की सच्चाई उजागर हुई है। कम समय में ज्यादा ब्याज का लालच देकर नकुल साहू नाम के व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर दर्जनों लोगों से 1.15 करोड़ रूपये की ठगी को अंजाम दिया है।

पीड़ितों को नकद और आरटीजीएस के माध्यम से पैसे जमा कराने को कहा गया, लेकिन जब रकम लौटाने की बारी आई, तो आरोपि‍त आनाकानी और बहानेबाज़ी पर उतर आया। 22 जुलाई को मामला सामने आते ही शिकायतकर्ता परमेंद्र कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकुल साहू को आज गुरुवार को धर दबोचा। आरोपि‍त ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है। उसे आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश तेज कर दी गई है।

इस पूरे ऑपरेशन को एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में, एएसपी उमेश कुमार कश्यप और सीएसपी कविता ठाकुर के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.