झारखंड शिक्षा सेवा के पदाधिकारियों के पदस्थापन में हुई घोर अनियमितता
Udaipur Kiran Hindi July 26, 2025 09:42 PM

रांची, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड शिक्षा सेवा के पदाधिकारियों के पदस्थापन में

घोर अनियमितता हुई है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक,अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी और क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी के स्थानांतरण पदस्थापना में वरीयता क्रम का उल्लंघन किया गया है।

झारखंड में अभी मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक के पदों पर छठी और सातवीं बैच से जेपीएससी चयनित एवं अनुशंसित पदाधिकारी पदस्थापित हैं।

झारखंड राज्य में झारखंड शिक्षा सेवा के पदस्थापना में छठे बैच के पदाधिकारी को जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी,क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी तो सातवीं बैच के पदाधिकारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाकर पदस्थापित कर दिया गया है ।

इसका परिणाम हो रहा है कि कनीय बैच, नीचे वरीयता के पदाधिकारी वरीय पदाधिकारी को कार्य करने के लिए निर्देश दे रहे हैं।

कनीय पदाधिकारी बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं और वरीय पदाधिकारी बैठक में निर्देश सुनते हैं और अमल कर रहे हैं।

इसे लेकर गुरुवार को शिक्षा सेवा के पदाधिकरियों ने बैठक कर इस विसंगति को दूर करने के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री झारखंड,शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव और शिक्षा सचिव को ज्ञापन देकर इन समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया है ।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.