टिम डेविड ने 11 छक्के मारकर ठोका रिकॉर्ड तोड़ शतक, आंद्रे रसेल का बल्ला लेकर वेस्टइंडीज को ही रौंदा
TV9 Bharatvarsh July 27, 2025 12:42 AM

टिम डेविड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियन आईलैंड सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने केवल 37 गेंदों में 11 छ्क्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 102 रन ठोक दिए. उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे T20I मैच में वेस्टइंडीज को 23 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन T20I मैचों की सीरीज को 3-0 से जीत लिया है. इस दौरान टिम डेविड ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उन्होंने जिस बल्ले से शतक ठोका वो वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का था. डेविड ने इसी बल्ले से वेस्टइंडीज को रौंद दिया.

टिम डेविड ने बनाए कई रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20I मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टिम डेविड ने तूफानी शतक ठोककर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 23 गेंद शेष रहते मैच को 6 विकेट से जीत लिया. इस दौरान टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड जॉश इंग्लिस के नाम था. उन्होंने साल 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 43 गेंदों शतक ठोका था.

इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज फिफ्टी ठोकी. उन्होंने केवल 16 गेंदों में ये कारनामा कर दिया. इससे पहले ये रिकॉर्ड मार्कस स्टोइनिस के नाम था. उन्होंने साल 2022 में T20 वर्ल्ड कप में 17 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी. इसके अलावा टिम डेविड ने एक पारी में 11 छ्क्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

खबर अपडेट की जा रही है….

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.