दिग्गज अदाकार नरगिस भी रेखा को बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं। दरअसल, रेखा ने सुनील दत्त के साथ कई फिल्मों में काम किया था। दोनों ने 'ये आग कब बुझेगी' और 'प्राण जाए पर वचन न जाए' जैसी कई फिल्मों काम किया। इसी वजह से दोनों का साथ में नाम जोड़ा जाने लगा था।
नरगिस ने 1976 में दिए एक इंटरव्यू में रेखा को लेकर कहा था, वह मर्दों को इस तरह के सिग्नल देती थीं कि जैसे वह आसानी से उपलब्ध हैं। जबकि कुछ लोगों की नजरों में वह किसी चुड़ैल से कम नहीं हैं। कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं रेखा को समझने लगी हूं। पर अब मैं उनकी प्रॉब्लम समझ गई हूं।
नरगिस ने कहा था, मैंने अपनी जिंदगी में ऐसे कई बच्चों के साथ काम किया है जिन्हें साइकोलॉजिकल दिक्कते हैं। कुछ लोगों में होती हैं मनोवैज्ञानिक दिक्कतें। वह एकदम खोई रहती हैं। उन्हें एक मजबूत आदमी की जरूरत है।