शादी के बाद का पहला रक्षाबंधन बेहद खास होता है, क्योंकि ऐसा पहली बार होता है जब लड़की अपने घर पर नहीं होती है और भाई उसका इंतजार करता है. ये दिन इमोशन से भरा होता है, लेकिन फेस्टिव वाइब भी होती हैं. ससुराल से फेस्टिवल के मौके पर मायके जाना हो और वो भी पहली बार तो स्टाइल खास होना ही चाहिए. इस स्टोरी में हम देखेंगे रॉयल ग्रेस से लेकर ट्रेंडी स्टाइल तक की रेड साड़ी के डिजाइन.
रक्षाबंधन पर अगर रॉयल ग्रेस दिखाना है तो तारा सुतारिया जैसा टिपिकल ट्रेडिशनल टच वाला लुक रीक्रिएट करें. एक्ट्रेस इस लाल बनारसी साड़ी में रॉयल अंदाज में नजर आ रही हैं. हैवी जरी वर्क, गोल्ड ज्वेलरी, और बालों में लगा गजरा उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव और फाइन बना रहा है. ये लुक आप फेस्टिव सीजन के अलावा वेडिंग सीजन में भी रीक्रिएट कर सकती हैं.
एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने ग्लैमरस फैशन स्टाइल के लिए जानी जाती हैं, लेकिन ट्रेडिशनल को भी वह ग्रेसफुली कैरी करती हैं. इस फोटो में वह रफल स्टाइल साड़ी में नजर आ रही हैं. ऐसी रेड साड़ी आपको राखी पर ट्रेंडी लुक पानी में हेल्प करेगी. यह साड़ी सिंपल होने के साथ ही पहनने में भी काफी कंफर्टेबल रहेगी. अगर आपको साड़ी बांधना पसंद नहीं है तो राखी के लिए इस तरह की प्री-ड्रेप्ड साड़ी ले सकती हैं.
नरगिस फखरी ने रेड शिमरी साड़ी वियर की है. उनका लुक मॉर्डन टच वाला है. एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ डीप नेक लाइन वाला ब्लाउज वियर किया है और बालों को खुला रखा है जो उनके लुक में ग्लैमर एड कर रहे हैं. इस तरह की साड़ी खासतौर पर रेड कार्पेट लुक क्रिएट करती है, लेकिन आप रक्षाबंधन पर भी इसे ट्राई कर सकती हैं, क्योंकि फेस्टिव पार्टीज के लिए ये परफेक्ट है.
रक्षाबंधन पर अगर सादगी भरा अंदाज दिखाना है तो मौनी रॉय से आइडिया लें. रेड कलर की लाइट वेट लाल साड़ी में पूजा की थाली लिए वह बेहद एलिगेंट लुक में नजर आ रही हैं. रेड साड़ी के किनारों को गोल्डन रखा गया है जिससे लुक में रिचनेस एड हुई है. सिंपल मेकअप के साथ हैवी झुमके उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं.
शादी के बाद की फर्स्ट राखी के लिए आरती सिंह इस लुक से आइडिया लें, उन्होंने ट्रेडिशनल बंधेज प्रिंट और जरी बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. गोल्डन ज्वेलरी और लाल रंग की चूड़ियों के साथ उनका ये एथनिक लुक कमाल का लग रहा है.