शहनाज गिल ने कंट्रास्ट में मिरर वर्क सलवार सूट पहना है. साथ ही हैवी ईयररिंग्स, मेकअप और ओपन हेयर के साथ लुक को क्लासी बनाया है. आप भी एंब्रॉयडरी वर्क या प्लेन सलवार सूट कंट्रास्ट में ट्राई कर सकती हैं या प्लेन सलवार सूट के साथ कंट्रास्ट में दुपट्टे कैरी कर सकती हैं. ( Credit : shehnaazgill )
अशनूर कौर ने पठानी सलवार स्टाइल सूट पहना है. साथ ही कंट्रास्ट में हाफ जैकेट और दुपट्टा कैरी किया है. उनका ये लुक स्टाइलिश लग रहा है. साथ ही ब्रेडेड हेयर स्टाइल और मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है. आप भी पठानी सलवार सूट सिलवा सकती हैं. ( Credit : ashnoorkaur )
अवनीत कौर ने प्लेन पिंक कलर में पटियाला सलवार सूट पहना है. साथ ही प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया हैं. मेकअप और ओपन हेयर के साथ लुक को कंप्लीट किया है. साथ ही हाई हील्स कैरी किए हैं और बैंगल्स पहनें है. आप भी एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. ( Credit : avneetkaur_13 )
दिव्यांका त्रिपाठी ने रेड कलर में एंब्रॉयडरी वर्क कुर्ती और ब्लैक सलवार पहनी है. बाजू और कुर्ती का डिजाइन बहुत ही बेहतरीन लग रहा है. साथ ही झुमकी स्टाइल हैवी ईयररिंग्स कैरी किए हैं. आप भी रक्षाबंधन पर एक्ट्रेस की तरह सूट सिलवा सकती हैं. ( Credit : divyankatripathidahiya )
सोनम बाजवा ने कंट्रास्ट में एंब्रॉयडरी वर्क सूट पहना है. साथ ही जूती कैरी की हैं. एक्ट्रेस का ये लुक क्लासी लग रहा है. आप भी रक्षाबंधन के लिए उनके इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. एंब्रॉयडरी और कंट्रास्ट वर्क सूट बेहतरीन लग रहा है. ( Credit : sonambajwa )
जैस्मिन भसीन ने एंब्रॉयडरी वर्क सलवार सूट पहना है. सूट का डिजाइन बहुत ही बेहतरीन लग रहा है. साथ ही ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है. आप भी कंट्रास्ट में एंब्रॉयडरी वर्क सूट रक्षाबंधन पर ट्राई कर सकती हैं. ( Credit : jasminbhasin2806 )