Vastu Tips: घर में लगाए भगवान शिव की ऐसी तस्वीर, बदल देगी आपकी किस्मत
Rajasthankhabre Hindi July 28, 2025 06:42 PM

इंटरनेट डेस्क। भगवान शिव का प्रिय श्रावण मास चल रहा है। यह माह भगवान शिव की आराधना का सबसे शुभ और फलदायक समय माना गया है। इसी क्रम में यदि इस पवित्र माह में घर में भगवान शिव की तस्वीर श्रद्धा और वास्तु के अनुसार लगाई जाए, तो यह विशेष रूप से मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली और घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने वाली मानी जाती है।

ऐसी तस्वीर चुने
भगवान भोलेनाथ हमेशा ही योग और साधना में ध्यानमग्न रहते हैं ऐसे में मानसिक शांति और संतुलन के लिए घर पर भगवान शिव की ध्यानमग्न मुद्रा, बैठी अवस्था, शिव-पार्वती परिवार या कैलाश पर्वत पर विराजित शिव की तस्वीर लगाएं।

ऐसी तस्वीर नहीं लगाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार भोलेनाथ की कुछ तस्वीरों को घर पर नहीं लगाना चाहिए। शिव के तांडव, रौद्र या अघोर रूप की तस्वीरें घर में नहीं लगानी चाहिए।

pc- jansatta

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.