Kinetic DX Launched in India: अगर आपने 80 या 90 के दशक में स्कूटर चलाया है, तो Kinetic DX का नाम जरूर याद होगा. अब वहीं ब्रांड फिर से भारतीय बाजार में एंट्री करने को तैयार है. ऑटो कंपनी Kinetic Engineering ने दोपहिया वाहन के साथ बाजार में वापसी कर दी है. कंपनी ने सोमवार, 28 जुलाई को अपने पुराने लोकप्रिय स्कूटर Kinetic DX को नए इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया है. काइनेटिक का टारगेट अगले तीन सालों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेक्टर में टॉप 3 कंपनियों में शामिल होना है.
Kinetic DX की नई शुरुआतपुणे की इस ऑटोमोबाइल कंपनी ने 1984 से 2009 तक पारंपरिक Kinetic DX स्कूटर बेचे थे, जो उस समय लोगों के बीच काफी पॉपुलर रहा था. अब कंपनी ने इसी स्कूटर को पूरी तरह इलेक्ट्रिक रूप में पेश किया है. नया Kinetic DX एक बार चार्ज करने पर करीब 116 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है, और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा बताई गई है.
नया मॉडल, नई टेक्नोलॉजीनया Kinetic DX दो वेरिएंट्स में आता है:
स्कूटर में कई कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं और खास बात ये है कि इसका मोटर रेयर अर्थ मैग्नेट्स के बिना डिजाइन किया गया है, जिससे सप्लाई चेन से जुड़ी दिक्कतों से बचा जा सके.
प्रोडक्शन और सेल्स का टारगेटकाइनेटिक इंजीनियरिंग के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजिंक्य फिरोदिया ने कहा कि कंपनी अगले 18 महीनों में 177 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसका इस्तेमाल प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने और देशभर में डीलरशिप नेटवर्क खड़ा करने में किया जाएगा. इससे इतर, कंपनी का लक्ष्य 2026 तक 40,000 यूनिट्स का उत्पादन करने का है. इसके अलावा अगले 3-4 सालों में 1.5 लाख यूनिट्स बेचने की योजना है. बिक्री के लिए 300 डीलरशिप की जरूरत होगी, जिसमें पहले साल में 160 डीलर बनाए जाएंगे. कंपनी की योजना शुरुआत में पश्चिमी भारत में अपने नेटवर्क को मजबूत करने की है, इसके बाद उत्तर, पूर्व और दक्षिण भारत की ओर विस्तार होगा. अभी तक 20 डीलर्स को अपॉइंट किया गया है.
एक्सपोर्ट की भी तैयारीकंपनी ने यह भी बताया कि भविष्य में वे Kinetic DX इलेक्ट्रिक स्कूटर को विदेशों में भी एक्सपोर्ट करने की योजना बना रहे हैं. काइनेटिक ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में उतरने के लिए Kinetic Watts and Volts Ltd नामक एक नई सब्सिडियरी कंपनी बनाई है, जिसे 2022 में स्थापित किया गया. इसमें अभी तक 72 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है और अब 177 करोड़ रुपये और लगाए जाएंगे. Kinetic की वापसी को लेकर फिरोदिया ने कहा, “Kinetic DX को फिर से लॉन्च करना सिर्फ एक स्कूटर लाना नहीं है, यह उस भरोसे, इनोवेशन और मजबूती को फिर से जिंदा करना है, जिसके लिए Kinetic जाना जाता था.”
ये भी पढ़ें- क्या आपकी कार भी लंबे समय तक रहती है खड़ी? इन 5 टिप्स को अपनाकर रखें उसे मेंटेन और स्टार्टिंग-रेडी