काल बनी पानी की बौछार… मातम में बदलीं खुशियां-देख लोग बोलेः ऐसा किसी के साथ ना करे भगवान
Himachali Khabar Hindi August 03, 2025 02:42 PM

कन्नौज/मैनपुरी। मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में जीटी रोड हाईवे पर ग्राम नगला ताल के पास शुक्रवार दोपहर भीषण सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। एक बच्ची घायल है। किशनी के गांव हरीपुर कैथोली का यह परिवार आगरा में आयोजित जन्मदिन समारोह से लौट रहा था।

यूपी के मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हाईवे पर ग्राम नगला ताल के पास शुक्रवार दोपहर भीषण सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत ने दो परिवारों को तबाह कर दिया। पानी की बौछार इस कदर काल बनकर उछलीं कि जन्मदिन की खुशियों को मातम में तब्दील कर दिया।

11 वर्ष की मासूम आराध्या के सिर में गंभीर चोट लगी है। वह अस्पताल में जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रही है। इस हादसे में मृत किशनी के गांव हरीपुर कैथोली के दीपक के पिता इंद्रपाल सिंह चौहान आगरा में वाटर वर्क्स के पास रहते हैं और सेतु निगम में कर्मचारी हैं।

मां माया देवी भी वहीं रहती हैं। दीपक की बेटी आराध्या भी दादा-दादी के साथ आगरा में रहती है। उधर, दीपक चौहान की मौत की खबर सुनते ही हरीपुर कैथोली गांव में उनके बड़े भाई अवधेश सिंह चौहान के घर में मातम पसर गया।

कुछ ही देर में गांव के लोगों को इस हादसे की जानकारी हुई तो पुरुषों में से कुछ घटनास्थल और उसके अलावा कुछ पोस्टमार्टम हाउस की ओर दौड़ पड़े। गांव की महिलाओं का अवधेश चौहान के घर पर जमावड़ा लग गया।

परिजन के मुताबिक, छिबरामऊ नगर के मोहल्ला त्रिपाठी नगर निवासी दीपक चौहान कृषि उत्पादन मंडी समिति में न्यू चौहान ट्रेडिंग कंपनी के नाम से चाचा अनुज कुमार सिंह उर्फ पप्पू चौहान के साथ मिलकर आलू की आढ़त का चलाते थे।

दीपक, पत्नी पूजा, बेटी आशी व आराध्या के साथ फर्रुखाबाद निवासी बहन सुजाता सिंह व उनकी बेटी एनी उर्फ आर्या को लेकर आगरा में रहने वाले पिता इंद्रपाल सिंह के पास बुधवार को गए थे। इंद्रपाल आगरा में पीडब्लूडी में कार्यरत हैं।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.