RBI इस महीने दोबारा कर सकता है लोगों को खुश, अगली MPC में क्या होगी फिर कटौती, जानें क्या कहती हैं रिपोर्ट्स
et August 03, 2025 04:42 PM
भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI की मौद्रिक नीति समिति यानी MPC की बैठक एक बार फिर अगस्त के महीने में शुरू होने वाली है. यह MPC बैठक 4 से 6 अगस्त के बीच होने वाली है. ऐसे में अब लोगों के मन में सवाल है कि क्या RBI एक बार फिर से लोगों को खुश करते हुए रेपो रेट में कटौती करेगा? आइए जानते हैं.



रेपो रेट में एक बार फिर कटौतीदेश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की रिपोर्ट के मुताबिक, SBI इस बार भी अपनी MPC बैठक में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 प्रतिशत की कटौती करने वाला है. आपको बता दें कि इस साल में पहले ही RBI 3 बार अपने रेपो रेट में कटौती कर चुका है. पहले यह कटौती फरवरी में 25 बेसिस प्वाइंट की गई थी. वहीं अप्रैल में भी यह कटौती 25 बेसिस प्वाइंट की थी. जून में RBI ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी. ऐसे में अभी तक रेपो रेट में 1 प्रतिशत की कटौती हो गई है.



SBI की रिपोर्ट के अनुसार, अगर RBI अगस्त में भी रेपो रेट में कटौती करता है, तो वित्त वर्ष 2025-26 में त्योहार आने से पहले क्रेडिट ग्रोथ को समर्थन मिल सकता है. हमेशा से देखा गया है कि फेस्टिव सीजन से पहले अगर ब्याज दरों में कटौती होती है, तो बाजार में कर्ज की मांग में तेज उछाल देखने को मिलता है.



अगर इस बार रेपो रेट में कटौती होती है, तो लोगों को त्योहार से पहले खुशखबरी मिलेगी और लोगों के लिए लोन लेना सस्ता हो जाएगा. वहीं रेपो रेट में कटौती होने से एफडी निवेशकों को नुकसान होगा.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.