इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के कनाडिया बायपास पर गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हाे गया। यहां सीहोर में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में शामिल होकर खरगाेन लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तूफान वाहन के परखच्चे उड़ गए । इस दर्दनाक हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 14 घायल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार हादसा गुरुवार तड़के करीब 4 बजे बिचौली मर्दाना ब्रिज के पास हुआ। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि खरगाेन के रहने वाले श्रद्धालु सिहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इस दाैरान श्रद्धालु जिस तूफान वाहन में सवार थे, वह कनाडिया बायपास पर खड़े एक आइसर ट्रक से टकरा गई । रास्ते में ड्राइवर को सड़क के बीच खड़ा ट्रक नजर नहीं आया, जिससे तूफान वाहन सीधा आइसर ट्रक से टकरा गया।
हादसे में मंटू वर्मा, निवासी इंदिरा नगर, खरगोन की मौके पर ही मौत हो गई। मंटू, मुन्नालाल वर्मा का पुत्र था और फर्स्ट ईयर का छात्र था। वह पढ़ाई के साथ-साथ पिता के सब्जी व्यवसाय में भी मदद करता था। परिवार में उसकी एक बहन भी है। जबकि अन्य 14 लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया । राहत कार्य में पुलिस और ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकालने में समय लगा, लेकिन सभी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि सड़क पर बिना किसी चेतावनी संकेत के खड़ा ट्रक हादसे का प्रमुख कारण रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि दुर्घटना में किसकी लापरवाही जिम्मेदार है। बताया जा रहा है कि घायल हुए अधिकांश लोग एक ही परिवार के हैं। हादसे की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है और वे अब इंदौर के अस्पताल में मौजूद हैं।