शुभमन गिल की जगह लेगा ये अनजान खिलाड़ी, लगा चुका है 5 शतक
TV9 Bharatvarsh August 08, 2025 12:42 PM

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर अपने बल्ले से धाक जमाई. पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे गिल ने इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैच की सीरीज में शतकों की बारिश करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए. बैटिंग में अपने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के साथ ही गिल ने कप्तानी का भी लोहा मनवाया और इंग्लैंड को सीरीज ड्रॉ करने पर मजबूर किया. इस सीरीज के बाद गिल कुछ ही दिनों में फिर से मैदान पर दिखेंगे. गिल को दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन का कप्तान नियुक्त किया गया है. मगर यहां गिल ज्यादा वक्त नहीं रहेंगे और उनकी जगह फिर एक ऐसे बल्लेबाज को मिलेगी, जिसे भारतीय क्रिकेट में कम ही लोग जानते हैं. ये बल्लेबाज हैं शुभम रोहिल्ला.

इंग्लैंड के सफल दौरे के बाद पूरी भारतीय टीम इन दिनों ब्रेक पर है. अगले लगभग एक महीने तक भारतीय टीम का कोई मुकाबला नहीं है. मगर इसी दौरान घरेलू सीजन भी शुरू हो रहा है, जिसमें सबसे पहले दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 5 अलग-अलग जोन की टीम हिस्सा लेंगी, जिसमें टेस्ट टीम के कुछ खिलाड़ियों समेत ज्यादातर घरेलू खिलाड़ी शामिल होंगे. इस टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है. मगर अगले महीने एशिया कप का आयोजन होना है, जिसमें गिल को चुना जा सकता है.

कौन हैं गिल की जगह लेने वाले शुभम?

नॉर्थ जोन की ओर से टीम के ऐलान में ये साफ किया गया है कि अगर गिल को टीम इंडिया में चुना जाता है तो उनकी जगह शुभम को स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा. अब सवाल ये है कि शुभम रोहिल्ला हैं कौन? असल में शुभम बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और डॉमेस्टिक क्रिकेट में सर्विसेज की ओर से खेलते हैं. शुभम मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं और 2015 में उन्होंने अपने राज्य की ओर से ही रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. मगर अब वो सर्विसेज की टीम का हिस्सा हैं.

रोहिल्ला ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में अभी तक 51 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से करीब 29 की औसत से 2459 रन निकले हैं. बतौर ओपनर खेलने वाले इस बल्लेबाज ने अपने करियर में कुल 5 शतक और 13 अर्धशतक भी जमाए हैं. पिछले रणजी सीजन में रोहिल्ला ने दमदार प्रदर्शन किया था और 13 पारियों में कुल 540 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े थे.

नॉर्थ जोन का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय: शुभम अरोड़ा (विकेटकीपर), जसकरनवीर सिंह पॉल, रवि चौहान, आबिद मुश्ताक, निशंक बिड़ला, उमर नजीर, दिवेश शर्मा. शुभम रोहिल्ला (गिल की जगह)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.