मौत आई भी तो कैसे… भागते वक्त गिर गया कांस्टेबल, तभी सर्विस पिस्टल से चली गोली, सिर पर लगते ही मौत
TV9 Bharatvarsh August 08, 2025 03:42 PM

मौत कब, कैसे और कहां आ जाए, कोई नहीं बता सकता. कई बार आपने ऐसे मामले सुने होंगे, जिसमें कि हट्टे-कट्टे शख्स की अजब-गजब तरीके से मौत हो गई. ठीक इसी तरह का एक मामला हरियाणा के गुरुग्राम से सामने आया है. यहां एक पुलिस कांस्टेबल की मौत अपनी ही सर्विस पिस्टल से चली गोली लगने से हो गई.

यह हादसा उस वक्त हुआ जब कांस्टेबल अपने उस रिश्तेदार को देखने के लिए जा रहा था, जिसके सीने में दर्द हो रहा था. इस बारे में गुरुवार को पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना बुधवार की रात को जिले के लंगड़ा गांव में हुई, जब कांस्टेबल शक्ति सिंह (30 वर्ष) अपने घर पर सर्विस पिस्टल साफ कर रहे थे.

तभी शक्ति सिंह को खबर मिली कि उनके चचेरे भाई नवीन को अचानक सीने में दर्द उठा है. इसके बाद शक्ति सिंह उसके घर जाने के लिए अपने घर से बाहर निकले. भागकर उसके पास जाने लगे, हालांकि इसी बीच गेट पर गिर गए. इसी दौरान गलती से उनकी पिस्टल से गोली चल गई, जो उनके सिर में जाकर लगी. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

जज के गनमैन के तौर पर थे तैनात

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों चचेरे भाइयों को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि मृतक कांस्टेबल नूंह में एक जज के गनमैन के तौर पर तैनात थे. जबकि, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने शव को कब्जे में ले लिया है और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. वहीं, इस घटना ने सभी को हैरानी में डाल दिया है. सभी बस यही सोच रहे हैं कि मौत आई भी तो आई कैसे.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.