मप्र के मंदसौर और आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Tarunmitra August 08, 2025 12:42 PM

मंदसौर । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पिपलियामंडी और मल्हारगढ़ क्षेत्र के आसपास गुरुवार सुबह सुबह 10:07 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 मापी गई, जबकि भूकंप का केंद्र प्रतापगढ़ में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी) ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी साझा की है।

मंदसौर में जिले के पिपलियामंडी नगर, रेवास देवड़ा, अमरपुरा, मल्हारगढ़, कनघट्टी, फोफालिया, बोरी, कुलमीपुरा और दमाखेड़ी गांवों में गुरुवार सुबह लोगों ने भूकंप के हल्के झटके किए गए। ये झटके कुछ सेकंड तक रहे। इससे घबराकर कई लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलकर खुले स्थानों में खड़े हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक दरवाजे और खिड़कियां हिलने लगीं। फिलहाल किसी तरह की जन या माल की हानि की कोई खबर नहीं है। जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

मप्र के राजस्थान के प्रतापगढ़ शहर के नई आबादी, सदर बाजार, एरियापति, वाटर वर्क्स, बड़ा बाग कॉलोनी और मानपुर जैसे क्षेत्रों में भी झटके महसूस किए गए। यह वही क्षेत्र है, जहां भूकंप का केंद्र था। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.