NEET MDS 2025: नीट एमडीएस पासिंग कट-ऑफ पर्सेंटाइल में कटौती, फिर से शुरू हो सकता है काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन
TV9 Bharatvarsh August 16, 2025 08:42 PM

NEET MDS 2025: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नीट एमडीएस 2025 के लिए योग्यता कट-ऑफ पर्सेंटाइल कम कर दिया. अब सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनारक्षित-दिव्यांग वर्ग (यूआर-पीडब्ल्यूडी) सहित प्रत्येक श्रेणी के लिए योग्यता कट-ऑफ पर्सेंटाइल में 19.863 पर्सेंटाइल की कमी की गई है. यह कमी डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के MDS विनियम, 2017 और इसके 2018 संशोधन के अनुसार की गई है.

इस साल नीट एमडीएस परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 19 अप्रैल को किया था. वहीं नतीजे 15 मई को घोषित किए गए थे. डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) ने अनिवार्य इंटर्नशिप पूरा करने की लास्ट डेट 30 जून निर्धारित की थी. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

NEET MDS 2025 Counseling: दोबारा शुरू हो सकता है काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन

अब जबकि कट-ऑफ संशोधित कर दिया गया है. पीजी डेंटल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अधिक कैंडिडेट योग्य हो जाएंगे. ऐसे में नीट एमडीएस 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया का संचालन करने वाली मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) को काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो फिर से ओपन करना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.

NEET MDS 2025: 50 फीसदी सीटों के MCC आयोजित करेगी काउंसलिंग

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से 50 फीसदी अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा. जबकि शेष 50 प्रतिशत सीटें संबंधित राज्य-स्तरीय काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.

NEET MDS Exam 2025: कितने नंबरों की होती है परीक्षा?

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने आज 6 अप्रैल को मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद किया था. एप्लीकेशन विंडो 3 अप्रैल को फिर से खोली गई थी. एग्जाम सीबीटी मोड में हुआ था. परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. एग्जाम में कुल 960 नंबरों के 240 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे.

ये भी पढ़ें – नर्सिंग में कैसे बनाएं करियर, कहां से कर सकते हैं पढ़ाई?

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.