पौड़ी गढ़वाल, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । नैनीताल में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ हुई घटना से आक्रोशित कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने मुख्यालय पौड़ी मे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन के दौरान अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष श्रीकांत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश जताया। आक्रोशित कांग्रेसियों ने कहा कि नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान नेता प्रतिपक्ष व उनके साथियों के साथ मारपीट की गई, लेकिन सरकार ने दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। कांग्रेसियों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों पर कार्रवाई न करना बताता है कि यह सरकार की निगरानी में हुआ है। जिससे सरकार की नाकामियां उजागर हुई हैं।
उन्होंने जल्द ही आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। प्रदर्शन करने वालों में जिला अध्यक्ष विनोद नेगी, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष नेगी, प्रदेश महासचिव एनएसयूआई अंकित सुंदरियाल, ब्लॉक अध्यक्ष कोट विजय दर्शन बिष्ट, रघुवीर सिंह रावत, तस्लीम जावेद आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह