डोम, बाल्मिकी समाज के उत्थान के लिए सुन्दरयान फाउंडेशन ने किया पर्याप्त कार्य – अशोक कुमार
Udaipur Kiran Hindi August 18, 2025 03:42 AM

वाराणसी, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी के मीर घाट स्थित सुन्दरयान फाउंडेशन संस्था की ओर से रविवार सुबह बाल्मीकि और डोम समाज के परिवारों के बच्चों को खाद्य सामग्री, कपड़े और मिठाई, खिलौनों का वितरण किया गया। संस्था की संचालिका वकुला पी के द्वारा बच्चों के बीच कार्यक्रम में प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष अशोक कुमार जाटव ने कहा कि संस्था अपने उद्देश्य को लेकर काफी आगे बढ़ चुकी है। डोम, बाल्मिकी समाज के उत्थान के लिए सुन्दरयान फाउंडेशन ने पर्याप्त कार्य किया है।

महानगर उपाध्यक्ष ने कहा कि अनुसूचित जातियों को हिंदुत्व से जोड़ने के साथ उनके शिक्षा, स्वास्थ्य और धार्मिक विषयों पर काम करना बड़ी बात है। इस प्रकार के संस्थाओं को समाज के लोगों को सहयोग भी करना चाहिए। आंध्र प्रदेश की मूल निवासी एक महिला द्वारा वाराणसी के मीर घाट को अपनी तपोस्थली बनाया गया, इसे हर किसी को आकर देखना चाहिए। मुझे लगता है कि बच्चों से जुड़ कर परिवार से जुड़ा जा सकता है, संस्था को स्कूलों में भी महापुरुषों के जीवन से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए।

इस अवसर पर सिद्धार्थ सिंह राजपूत, अंकित गोंड, सन्नी तुलस्यानी, गोविन्द लाल मौर्य सहित संस्था के लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.