रामदास सोरेन के निधन से झारखण्ड आंदोलन की अपूर्णीय क्षति : डॉ सूरज
Udaipur Kiran Hindi August 17, 2025 06:42 AM

रांची, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय संपूर्ण क्रांति राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और भाजपा नेता डॉ सूरज मंडल ने कहा है कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन न केवल झारखण्ड बल्कि झारखण्ड आंदोलन की अपूर्णीय क्षति है।

डॉ मंडल ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि रामदास सोरेन और उनके जैसे अनेक झारखण्ड आंदोलनकारियों का यदि सक्रिय योगदान ना होता तो झारखण्ड का निर्माण कभी भी संभव नहीं होता।

अपने शोक संदेश में डॉ मंडल ने रामदास सोरेन के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में कुछेक मंत्री और बेहद सक्रिय नेता ही ऐसे हैं जिनका झारखण्ड निर्माण आंदोलन में बहुत सक्रिय योगदान रहा है और वे लाखों आन्दोलनकारियों के सपनों के अनुरूप झारखण्ड निर्माण के प्रति समर्पित हैं। सोरेन के निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति बताते हुए डाॅ मंडल ने कहा कि रामदास सोरेन के योगदान को कभी भी बुलाया नहीं जा सकेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.