जामनगर, 16 अगस्त . भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर Saturday को गुजरात के जामनगर स्थित कृष्ण प्रणामी संप्रदाय खिजड़ा मंदिर की ओर से इस वर्ष भी शोभायात्रा का आयोजन किया गया. जन्माष्टमी के अवसर पर जामनगर में शोभायात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह और उमंग देखा गया. साथ ही मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
खिजड़ा मंदिर से शुरू हुई श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सार्वजनिक शोभायात्रा के लिए भगवान कृष्ण का एक विशेष रथ तैयार किया गया था. इसके साथ विभिन्न धार्मिक झांकियां भी शामिल हुईं. यह शोभायात्रा शहर के हवाई चौक क्षेत्र से शुरू हुई और मुख्य मार्गों से होती हुई वापस खिजड़ा मंदिर पहुंची.
जब यह शोभायात्रा जामनगर शहर के सार्वजनिक मार्गों पर घूम रही थी तो लोग भक्ति भाव में डूबे दिखे. इस शोभायात्रा में विभिन्न आकर्षक झांकियां शामिल हुईं. कृष्ण भक्त ढोल की थाप पर नाचते-गाते हुए खुशी-खुशी शोभायात्रा में शामिल हुए.
बड़ी संख्या में भक्त भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का उत्सव मनाने के लिए खिजड़ा मंदिर की वार्षिक जन्माष्टमी शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा में शामिल भाई-बहनों द्वारा “नंदघर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयघोष के साथ, यह उत्सव प्रेम, भक्ति, आस्था और विश्वास का सागर सा बन गया.
खिजड़ा मंदिर के पुजारी कृष्णमणिजी महाराज ने कहा कि भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर पूरा शहर भक्ति के माहौल में डूबा हुआ है. आज भव्य शोभायात्रा निकाली गई है, जिसमें तमाम लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान विभिन्न झांकियां निकाली गई. आज जामनगर कृष्ण भक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा है.
एक भक्त मिनिषा गजर ने कहा कि भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर जामनगर में खुशी का माहौल है. आज पूरे शहर को सजाया गया है. आज भव्य शोभायात्रा निकाली गई और हम लोगों ने हिस्सा लिया. लोग भक्ति के माहौल में डूबे हुए हैं.
वहीं, खुशबू मोलिया ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि इस शोभायात्रा का हिस्सा बने हैं. आज भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव है. आज चारों तरफ खुशियां हैं.
–
एकेएस/एबीएम