जानापाव तीर्थ स्थल पर सभी आवश्यक विकास कार्य कराए जाएंगेः मुख्यमंत्री डॉ. यादव
इंदौर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इंदौर जिले में स्थित भगवान परशुराम की जन्मस्थली जनापाव में आयोजित श्रीकृष्ण पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने भगवान परशुराम के जन्म स्थल पर पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक उषा ठाकुर, विधायक रमेश मेंदोला एवं विधायक गोलू शुक्ला एवं विधायक मधु वर्मा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और सभी को भगवान श्री कृष्ण के प्रकटोत्सव जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की सभी लीलाएं हमें जीना सिखाती है। उन्होंने कहा कि जानापाव को भी श्री कृष्ण पाथेय में शामिल किया गया है। जानापाव तीर्थ स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां और भी विकास कार्य कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर राधा कृष्ण के रूप में सजे-धजे बच्चों के बीच मटकी फोड़ कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आत्मीय स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जानापाव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात इंदौर एयरपोर्ट आए और यहां से वे कार द्वारा उज्जैन के लिए रवाना हुए। इंदौर एयरपोर्ट पर उनका अनेक जनप्रतिनिधियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) तोमर