पौड़ी में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
Udaipur Kiran Hindi August 17, 2025 06:42 AM

पौड़ी गढ़वाल, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।मंडल मुख्यायल पौड़ी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाई गई। जन्माष्टमी पर जिला कारागार खांडयूसैंण में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को सजाया गया।

इस दौरान मंदिर में भजन कीर्तनों का आयोजन भी किया गया। जेल में कैदी भी भगवान श्री कृष्ण के रस में डूबे नजर आए। जिला कारागार के जेलर डीपी सिन्हा ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर पौड़ी, खांड्यूसैंण सहित कोट ब्लाक व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन किए। वहीं, छोटे बच्चे भी श्री कृष्ण का बाल स्वरूप बनकर उत्साहित नजर आए। जिला कारागार के उपकारापाल गौरव कुमार टम्टा ने बताया कि जिला कारागार प्रशासन पहले से ही कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी में जुटा हुआ था। वहीं, शहर के अपर बाजार में गढ़ज्योति सांस्कृतिक कला मंच द्वारा मटकी फोड का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मंच के अध्यक्ष भरत सिंह रावत, उपाध्यक्ष अंकित नेगी, सचिव सुदर्शन नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष लिंगवाल, सहसचिव नरेंद्र सिंह नेगी, मनोज रावत, सर्वेंद रावत, विपुल चंद्र, दीपक बिष्ट, राहुल नेगी, आयुषी आदि शामिल रहे। वहीं, बस स्टेशन में भी मटकी फोड का आयोजन किया गया। मटकी फोड आयोजन को देखने के लिए बस स्टेशन में भी लोगों की भीड़ उमड़ी रही।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.