देश के इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, बढाई होम लोन की ब्याज दरें, जानें क्या है कारण

देश के कई लोग अपना खुद का घर खरीदने के लिए बैंक से होम लोन ले रहे हैं और अपने घर खरीदने के सपने को पूरा कर रहे हैं. देश के अलग अलग बैंक अलग अलग ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को होम लोन ऑफर करते हैं. अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ने अपने लोन की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. ऐसे में SBI से होम लोन लेना अब लोगों के लिए महंगा हो जाएगा. साथ में पहले से लिए गए होम लोन की ईएमआई भी बढ़ जाएगी. आइए जानते हैं.
SBI होम लोन की ब्याज दरों में इजाफाSBI ने अपने होम लोन की ब्याज दरों में कुल 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद से SBI के होम लोन की ब्याज दरें 7.50 प्रतिशत से 8.70 प्रतिशत तक हो गई हैं. यह ब्याज दरें पहले 7.5 प्रतिशत से 8.45 प्रतिशत तक थी.
SBI ने क्यों बढ़ाई होम लोन की ब्याज दरेंSBI का कहना है कि होम लोन की ब्याज दरें ग्राहक के सिबिल स्कोर पर निर्भर करती हैं और ब्याज दरें बाहरी बेंचमार्क रेट यानी EBLR से जुड़ी होती हैं. ऐसे में ब्याज दर के बढ़ाने से बैंक के लिए क्रेडिट रिस्क कवर करना आसान हो जाएगा.
प्राइवेट बैंक की होम लोन की ब्याज दरेंSBI के बाद प्राइवेट बैंक की होम लोन की ब्याज दरों की बात करें तो देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC बैंक अपने ग्राहकों को 7.90, ICICI बैंक 8 और एक्सिस बैंक 8.35 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से होम लोन ऑफर करता है.