अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कबक यानो को माउंट एल्ब्रुस फतह करने पर दी बधाई
Indias News Hindi August 18, 2025 04:42 AM

ईटानगर, 17 अगस्त . अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल के.टी. परनाइक (सेवानिवृत्त) ने Sunday को पर्वतारोही कबक यानो को रूस और यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने के लिए बधाई दी.

राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि यानो ने 16 अगस्त को सुबह 5.20 बजे (रूसी समयानुसार) इस शिखर पर सफलतापूर्वक कदम रखा. राज्यपाल ने यानो को सेवन समिट्स चैलेंज के लिए रवाना किया था. उन्होंने उनके साहस और संकल्प पर गर्व व्यक्त करते हुए विश्वास जताया था कि वह इस मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करेंगी.

लेफ्टिनेंट जनरल परनाइक (सेवानिवृत्त) ने कहा कि यह असाधारण उपलब्धि अरुणाचल की सच्ची भावना को दर्शाती है और विशेषकर युवतियों के लिए साहस और धैर्य के साथ चुनौतियों को अपनाने की प्रेरणा बनेगी.

अधिकारी ने बताया कि कॉकस पर्वत श्रृंखला (दक्षिण-पश्चिम रूस, जॉर्जिया सीमा के पास) में स्थित माउंट एल्ब्रुस 18,510 फीट ऊंचा एक सुप्त ज्वालामुखी है. यह यूरोप का सबसे ऊंचा पर्वत और यूरेशिया का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी है तथा विश्व की 10 सबसे प्रमुख चोटियों में गिना जाता है. एल्ब्रुस की चढ़ाई सेवन समिट्स चैलेंज की एक महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाती है, जिसमें हर महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर चढ़ाई शामिल है.

इससे पहले, 26 वर्षीय कबक यानो ने 4 अगस्त को अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी और सेवन समिट्स में से एक, माउंट किलिमंजारो (5,895 मीटर) पर भी सफलतापूर्वक चढ़ाई की थी.

कबक यानो का जन्म 5 सितंबर 1999 को अरुणाचल प्रदेश में हुआ. उन्होंने 21 मई 2024 को विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह कर इतिहास रच दिया था. वह अरुणाचल प्रदेश की पांचवीं महिला पर्वतारोही और न्याशी समुदाय की पहली महिला बनीं, जिन्होंने एवरेस्ट पर विजय हासिल की.

डीएससी/

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.