भारतीय साहित्य परिषद् की "राष्ट्र वंदना गोष्ठी" आज भोपाल में
Tarunmitra August 17, 2025 09:42 PM

भोपाल। अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, भोपाल इकाई द्वारा आज (रविवार को) भोपाल के शिवाजी नगर स्थित विश्व संवाद केन्द्र में दोपहर 2.30 बजे से "राष्ट्र वंदना गोष्ठी" का आयोजन किया जा रहा है। इस गोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ ओज कवि मदनमोहन समर होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि परिषद् के संरक्षक रमेश व्यास शास्त्री रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभासाप भोपाल इकाई की अध्यक्ष एवं उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी करेंगी। संचालन का दायित्व गीतकार ललित व्यास पाण्डेय निभाएंगे।

अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की भोपाल इकाई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस गोष्ठी का उद्देश्य साहित्य के माध्यम से राष्ट्रप्रेम, सांस्कृतिक चेतना और समर्पण की भावना को सशक्त बनाना है। इस गोष्ठी को हिंदी साहित्य के मूर्धन्य हस्ताक्षर गिरिजा कुमार माथुर की स्मृति को समर्पित किया गया है। कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं और रचनाओं का पाठ किया जाएगा, जिसमें शहर और आसपास के अनेक साहित्यकार, कवि एवं रचनाकार भाग लेंगे। आयोजकों ने साहित्यप्रेमियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं समय पर उपस्थित होकर स्वरचित देशभक्ति की रचनाएं भी प्रस्तुत करें।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.