Bollywood Singer Kanika Kapoor on Fees: कहा जाता है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री दूर से जितनी ग्लैमरस लगती है अंदर से उतनी ही खोकली है. कितने राज इस इंडस्ट्री में दबे हैं जो अब सोशल मीडिया के दौर में धीरे-धीरे कर सामने आ रहे हैं. मीटू मोमेंट के दौरान कई महिला कलाकारों ने शोषण के खिलाफ आवाज उठाई. इसके बाद धीरे-धीरे इंडस्ट्री के और भी ऐसे सच निकलकर सामने आने लगे जिसने सभी को हैरान कर दिया. अब बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर निशाना साधा है और कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सिंगर ने बताया है कि बॉलीवुड में कलाकारों को कैसे ट्रीट किया जाता है और उन्हें इंडस्ट्री में किन समस्याओं का सामना करना पड़ा है.
101 रुपए मिले…कनिका कपूर ने हाल ही में उर्फी जावेद के पॉडकास्ट बंक विद उर्फी में शिरकत की. इस दौरान सिंगर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े स्ट्रगल्स के बारे में खुलकर बातें कीं. उनसे उर्फी जावेद ने पूछा कि आपका एक सॉन्ग काफी वायरल हुआ था लेकिन उस गाने के लिए उन्हें पैसे नहीं दिए गए थे. इसके जवाब में कनिका ने कहा- मुझे नहीं लगता है कि इस इंडस्ट्री में किसी भी सिंगर को किसी गाने के लिए पैसे दिए जाते हैं. अब शायद इंडिपेंडेंट म्यूजिक के लिए मिलता हो लेकिन वे सिंगर्स को पे नहीं करते हैं. गायकों को पैसा नहीं मिलता है. मैं आपको इतने सारे कॉन्ट्रैक्ट्स दिखा सकती हूं जिसमें मुझे 101 रुपए मिले हैं. उसपर भी वे ऐसा करते हैं जैसे वे आपपर एहसान कर रहे हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Bunkk with Uorfi (@bunkkwithuorfi)
जब उर्फी ने पूछा कैसे तो कनिका ने कहा- मैं आपको इंडस्ट्री के ग्रेटेस्ट्स सिंगर्स के नाम बता सकती हूं. मुझे नहीं लगता है कि इन कलाकारों को इनके सबसे महान गानों के लिए कोई पैसा मिला होगा. इंडस्ट्री में कोई पब्लिशिंग और रॉयलिटी स्ट्रक्चर नहीं है. इसपर उर्फी ने कहा कि मुझे तो लगता था कि कम से कम लाखों रुपए तो गानों के लिए सिंगर्स को मिलते ही होंगे. तो कनिका ने हामी भरते हुए कहा कि मैं अपनी बात कर रही हूं सबके कॉन्ट्रैक्ट तो मैंने देखे नहीं हैं.
गाए कई हिट सॉन्ग्सअब सिंगर के इस खुलासे से हर तरफ सनसनी मच गई है. लोग इसपर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं. कनिका कपूर की बात करें तो वे 46 साल की हैं और इंडस्ट्री में काफी समय से सक्रिय हैं. उन्होंने साल 2012 में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद से सिंगर ने चिटिया कलाइयां, देसी लुक, बेबी डॉल, टुकुर टुकुर, सेल्फी और पुष्पा का गाना ओ अंतावा गाया है जो काफी सुपरहिट रहा था.