मीरजापुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद के जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने सोमवार को विकास खण्ड सीखड़ अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय डोमनपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका आनंद कुमारी ने बताया कि विद्यालय में कुल 126 बच्चों का नामांकन है, जिनमें से 72 बच्चे उपस्थित हैं। विद्यालय में कुल छह अध्यापक कार्यरत हैं, जिनमें एक सहायक अध्यापिका प्रीति सिंह अवकाश पर हैं।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दाैरान कक्षा पांच में पहुंचकर बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। बच्चों ने बेबाकी से हिन्दी और अंग्रेजी की कविताएं सुनाईं। कक्षा तीन और चार के छात्र-छात्राओं से जिलाधिकारी ने पहाड़ा सुनाने को कहा, जिस पर बच्चों ने 9 और 13 का पहाड़ा सुनाकर सभी को प्रभावित किया। जिलाधिकारी ने बच्चों से हिन्दी की किताब भी पढ़वाई और शिक्षण के स्तर को परखा।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अध्यापकों को निर्देशित किया कि बच्चों को विषय का अर्थ सहित सरल ढंग से समझाया जाए। उन्होंने विद्यालय परिसर में बने शौचालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई बेहतर करने का निर्देश दिया। पानी की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए बताया गया कि समरसेबल से पानी उपलब्ध है। वहीं मिड-डे मील के तहत बन रहे भोजन की गुणवत्ता की भी उन्होंने जांच की।
जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया, जहां नौ बच्चे उपस्थित पाए गए। उन्होंने कक्ष में प्रकाश व्यवस्था सुधारने और साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी सिटी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा