ज्यादा दिन आप कूद नहीं पाएंगे… तेज प्रताप यादव ने वायरल फोटो पर आकाश यादव को दी बड़ी चुनौती
TV9 Bharatvarsh August 19, 2025 02:42 PM

आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने वायरल फोटो को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, तेज प्रताप के फेसबुक पर अनुष्का यादव के साथ उनके 12 साल के रिश्ते की बात सामने आई थी. साथ ही दोनों का साथ का फोटो भी वायरल हो गया था. इसी के बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था. वहीं, अब इस मामले में तेज प्रताप ने अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को लेकर बड़ा दावा किया है.

आकाश यादव पर तेज प्रताप ने बड़ा आरोप लगाया है. तेज प्रताप ने दावा किया है कि आकाश यादव ने उनकी तस्वीर वायरल की. उन्होंने कहा, यह सब जयचंद हैं. इन सब लोगों ने मिलकर हमें बदनाम करने का काम किया है. आए दिन फोटो को वायरल कर देना, यह ही इन सब लोगों का काम है.

तेज प्रताप यादव ने किया बड़ा दावा

फोटो के वायरल होने पर आकाश यादव को लेकर तेज प्रताप ने कहा, पूरी तरह से फोटो वो वायरल करता है. सब लोग 19-20 करके फोटो वायरल करते हैं और झूठ-मूठ का हम को फंसाने का काम करते हैं. साथ ही तेज प्रताप यादव ने आकाश यादव को चुनौती देते हुए कहा, ज्यादा दिन आप कूद नहीं पाएंगे.

आकाश यादव वायरल वीडियो पर कहते आए हैं कि हम तेज प्रताप के साथ खड़े हैं. हम उनको अन्याय दिलाएंगे. इस पर तेज प्रताप ने कहा, वो क्या हमें न्याय दिलाएगा. आकाश ने कहा था कि आरजेडी तेज प्रताप के साथ गलत कर रही है. इस पर तेज प्रताप ने कहा, कौन हमारे साथ गलत कर रहा है, कौन सही कर रहा है यह वक्त बताएगा. सबने मिलकर हमें फंसाने का काम किया है. आकाश यादव ने हमें फंसाने के लिए , डैमेज करने के लिए यह तस्वीर वायरल की है. इन लोगों के झांसे में हम लोग पड़ने वाले नहीं है.

आकाश यादव और कुछ जयचंदो के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है।

लेकिन इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। तुम जैसे टूटपूंजियां लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे।

कोई pic.twitter.com/MH8iyKp7dj

— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14)

“हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश”

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, आकाश यादव और कुछ जयचंदो का हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है. लेकिन इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है. तुम जैसे टूटपूंजियां लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे.

दरअसल, तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की फोटो वायरल होने के बाद आरजेडी प्रमुख और तेज प्रताप के पिता लालू यादव ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित दिया था. हालांकि, इसी के बाद अब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम जनशक्ति जनता दल रखा है.

आकाश यादव ने क्या कहा?

तेज प्रताप यादव के फोटो वायरल होने के बाद उन्हीं दिनों आकाश यादव का बयान भी सामने आया था. उन्होंने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाले जाने के आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के फैसले की खुलकर आलोचना की थी. हालांकि, आरजेडी से निकाले जाने के बाद आकाश यादव पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के छात्र विंग के अध्यक्ष थे. लेकिन तेज प्रताप के साथ बहन का नाम जोड़े जाने के बाद उन्हें पशुपति पारस ने भी अपनी पार्टी से हटा दिया.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.