पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व बुधवार से, आठ दिन रोजाना होंगे विभिन्न कार्यक्रम
Udaipur Kiran Hindi August 20, 2025 12:42 PM

मंदसौर , 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग ने बताया कि पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व बुधवार, 20 अगस्त से 27 अगस्त तक रहेंगे। इस दौरान 8 दिवस में प्रतिदिन श्रीसंघ एवं चातुर्मास समिति के द्वारा चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में विविध कार्यक्रम होंगे। प्रात: 6 बजे प्रतिक्रमण, 6.45 बजे प्रभुजी की प्रतिमाओं का पक्षाल एवं अभिषेक, 7 बजे केसर पूजा होगी।

प्रवचन का समय प्रात: 8.30 से 10.30 बजे तक होगा, जिसमें शास्त्र वाचन एवं प्रवचन दोनों होंगे। सायं 7 बजे प्रतिक्रमण होंगे। महिलाओं एवं पुरुषों का स्थान अलग-अलग रहेगा। रात्रि 8.30 बजे प्रभु भक्ति (भक्ति संध्या) होगी। भगवान महावीर एवं तीर्थंकरों का जन्मवाचन 24 अगस्त रविवार को प्रात:काल शास्त्र वाचन के बाद होगा। जन्मवाचन पूर्व श्रीसंघ के द्वारा वर्षभर की धार्मिक गतिविधियों की वार्षिक बोलिया भी रूपचांद आराधना भवन में लगेगी। जन्मवाचन के बाद पालनाजी का जुलूस भी निकलेगा। संवत्सरी पर्व 27 अगस्त को मनेगा। 28 अगस्त को सामूहिक क्षमापना पर्व भी मनेगा तथा सामूहिक पारणा भी होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.