अशोकनगरः अब डायल 100 नहीं 112 पहुंचेगी नई सुरक्षा तकनीकी के साथ
Udaipur Kiran Hindi August 20, 2025 12:42 PM

अशोकनगर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जन सुरक्षा के लिए प्रदेश में 2015 में शुरू हुई पुलिस की डायल 100 सेवा अब बंद हो चुकी है, उसके स्थान पर अब डायल 112 शुरू हो चुकी है। सुरक्षा प्रणाली को सजग करने हेतु अब डायल 100 की जगह डायल 112 की शुरूआत जिले में होने जा रही है। जिले के विभिन्न 11 पुलिस थानों के लिए यहां 15 वाहन डायल 112 आ चुके हैं, जिनका संचालन जल्द किया जायेगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर ने मंगलवार को (Udaipur Kiran) को बताया कि नई सुरक्षा तकनीकों से सुसज्जित 15 वाहन डायल 112 आ चुके हैं, जिनका जल्द संचालन किया जाएगा। गजेन्द्र सिंह कंवर ने बताया कि जिले में आए नई तकनीक के वाहनों में सिटी कोतवाली के लिए 2, देहात थाने के लिए 2, चंदेरी थाने के लिए 2, मुंगावली थाने के लिए 2, बाकी सहराई थाने को छोडक़र सही थानों को एक-एक वाहन प्रदान किया गया है।

बताया गया कि नई सुरक्षा तकनीक के 112 वाहनों में जिले को प्रदान किए वाहनों में 7 स्कॉर्पियो एवं 8 बुलेरो वाहन शामिल हैं। जानकारी में बताया गया कि ये सभी नई सुरक्षा तकनीक वाहनों में जीपीएस वायरलेस, डिजिटल नेविशेशन, लाइव लोकेशन टैकिंग जैसी सुविधा एवं रेस्क्यू सुविधा और डैशवोर्ड कैमरे आदि नई तकनीक शामिल होगी। बताया गया कि जन सुरक्षा के लिए पूर्व में संचालित डायल 100 की अपेक्षा अब डायल 112 से लोगों को जल्द सुरक्षा सुविधा उपलब्ध होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.