Rajasthan: डोटसरा का सीएम भजनलाल पर निशाना, दिल्ली में रखा क्या हैं? दिल्ली वाले तो खुद विदेश में रहते हैं
Rajasthankhabre Hindi August 20, 2025 11:42 PM

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बार-बार दिल्ली दौरे को लेकर सवाल उठाया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि सीएम को जब दिल्ली में कुछ कहा जाता है, डांट पड़ती है तो वापस सांगानेर आकर फोटो खिंचवाने लग जाते हैं, डोटासरा ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर दिल्ली में रखा क्या है?

मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली तो विदेशों में घूम रही है, प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर रहते हैं, इनसे दिल्ली में मिलता कौन है? पीसीसी चीफ ने कहा कि अगर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से ही मिलना है, तो उनसे तो हॉटलाइन पर ही बात हो सकती है।

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश के हालात संभालने चाहिए। उन्होंने कहा, हालात ऐसे हैं कि 2 महीने बाद कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं मिलेगी। पीसीसी चीफ ने कहा कि हमारे समय में जो काम हुए, उनका ठेकेदारों को पेमेंट नहीं मिल रहा है।

pc- news tak

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.