देश और समाज की सेवा का कार्य है पत्रकारिता: प्रोफेसर पाण्डेय
Udaipur Kiran Hindi August 22, 2025 08:42 AM

जयपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय जयपुर में गुरुवार को सत्र 2025-26 के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारम्‍भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्‍वविद्यालय के दहमीकलां, बगरू स्थित परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों ने शिरकत की। वरिष्‍ठ पत्रकार लक्ष्मी प्रसाद पंत और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार हीरेन जोशी ने इस अवसर पर नवागंतुक विद्यार्थियों को मीडिया जगत में संभावाओं और चुनौतियों पर अपने अनुभव से लाभान्वित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. नन्‍द किशोर पांडेय ने की और संचालन विश्वविद्यालय के समन्‍वयक अकादमिक एवं प्रशासनिक डॉ. रतन सिंह शेखावत ने किया।

कुलगुरु प्रोफेसर नन्‍द किशोर पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी अपनी प्रतिबद्धता, संवेदनशीलता और गुणवत्तापूर्ण कार्य से विश्वविद्यालय को देश के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्थान दिला सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि पत्रकारिता देश और समाज की सेवा का कार्य है और मीडिया से जुड़े लोग राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

वरिष्‍ठ पत्रकार लक्ष्‍मी प्रसाद पंत ने अपने संबोधन में कहा कि तकनीक विकास के साथ मीडिया का स्‍वरूप बदल सकता है, लेकिन पत्रकारिता के सिद्धान्‍त नहीं बदल सकते। अखबार आज भी सभी तरह के मीडिया के बीच अपनी विश्‍वसनीयता के मामले में सबसे आगे हैं। वरिष्‍ठ पत्रकार हीरेन जोशी ने कहा कि आज की पत्रकारिता का दौर अवसरों और चुनौतियों दोनों से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि पेशेवर प्रतिबद्धता के बावजूद पत्रकारिता से जुड़े लोगों को राष्‍ट्र प्रथम के मार्ग पर चलना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में विश्विद्यालय के कुलसचिव बी.एल. मेहरड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह, जनसंपर्क एवं विज्ञापन विभाग की अध्‍यक्ष डॉ. ऋचा यादव, न्‍यू मीडिया विभाग की अध्‍यक्ष डॉ. शालिनी जोशी और बीए-जेएमसी की अध्‍यक्ष गरिमा भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.