श्वेता तिवारी इस तस्वीर में ब्राउन कलर की कट आउट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने हाई बन बनाया है और डार्क ब्राउन शेड का मेकअप किया है. श्वेता की खूबसूरती देख कोई नहीं बता सकता है कि उनकी उम्र 44 है. ( Credit: shwetatiwari/Instagram)
वहीं, भाबीजी घर पर हैं फेम गोरी मेम ऊर्फ सौम्या टंडन भी खूबसूरती में श्वेता को टक्कर देती हैं. उनकी उम्र में 44 साल है और इतनी उम्र में गोरी मेम भी बेहद फिट और खूबसूरत हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस रेड सैटिन गाउन पहने नजर आ रही हैं. ( Credit: saumyas_world)
श्वेता साड़ी में भी कमाल लगती हैं. एक्ट्रेस ने सैटिन की बेबी पिंक साड़ी पहनी है, जिसके साथ सीक्वेंस का ऑफ शोल्डर ब्लाउज पेयर किया है. न्यूड मेकंअप और ओपन हेयर कर श्वेता प्यारी लग रही हैं.
सौम्या टंडन ने रेड कलर का ट्यूब गाउन पहना है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग रेड लिपस्टिक लगाई है और मैचिंग इयरिंग्स पहने हैं. बालों को एक साइड से पिनअप किया है. रेड ड्रेस में गोरी मेम की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
श्वेता तिवारी ने फ्लोरल प्रिंट का को अर्ट सेट पहना है. इसमें शॉर्ट्स दिए गए हैं और एक शर्ट है, जिसमें नोट डिजाइन दिया गया है. वेवी कर्ल्स किए श्वेता काफी क्यूट लग रही हैं.
सौम्या टंडन की उम्र का भी कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस डेनिम जींस पहने नजर आ रही हैं, जिसके साथ व्हाइट टैंग टॉप वियर किया है. लाइट मेकअप में सौम्या का रूप और निखर कर आ रहा है.
श्वेता तिवारी बीच पर अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. उन्होंने डेनिम शॉर्ट्स पहने हैं, जिसके साथ ब्रालेट टॉप वियर किया है. आंखों पर चश्मा लगाए श्वेता पोज देती नजर आ रही हैं.
भाबीजी की गोरी मेम भी डेनिम शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. उन्होंने इसके साथ ब्रालेट टॉप पहना है और उसके ऊपर शर्ट वियर की है. डार्क लिपस्टिक लगाए सौम्या काफी प्यारी लग रही हैं.
श्वेता तिवारी हर तरह के आउटफिट में कहर ढाती हैं. एक्ट्रेस ने फ्लोरल ड्रेस पहनी है, जिसके साथ हील्स वियर की है और बालों को खुला रखा है. चेहरे पर प्यारी ली स्माइल लिए श्वेता प्यारी लग रही हैं.
फ्लोरल ड्रेस में सौम्या का भी कोई जवाब नहीं. उन्होंने स्ट्रेपी स्टाइल फ्लोरल ड्रेस पहनी है, जिसके साथ बालों को ओपन रखा है और मेकअप भी काफी लाइट किया है. सौम्या भी इस ड्रेस में प्यारी लग रही हैं.