उपराष्ट्रपति चुनाव : एनडीए और विपक्ष के उम्मीदवारों का नामांकन मंजूर
Udaipur Kiran Hindi August 23, 2025 10:42 AM

नई दिल्ली, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी इंडी गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के नामांकन स्वीकार कर लिए गए हैं।

राज्यसभा सचिवालय की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई। इसके अनुसार महासचिव एवं उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने दाखिल नामांकन का विश्लेषण कर सीपी राधाकृष्णन और बी सुदर्शन रेड्डी का नामांकन वैध पाया और इन्हें स्वीकार कर लिया गया।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के साथ 7 अगस्त से उपराष्ट्रपति निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त थी और नामांकन पत्रों की संवीक्षा 22 अगस्त को की गई। इस अवधि में कुल 46 अभ्यर्थियों की ओर से 68 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे।

विज्ञप्ति के अनुसार 19 अभ्यर्थियों के 28 नामांकन पत्र उपयुक्त प्रावधानों के तहत पहले ही अस्वीकृत कर दिए गए। शेष 27 अभ्यर्थियों के 40 नामांकन पत्रों की 22 अगस्त को संवीक्षा की गई। संवीक्षा के दौरान भी कई नामांकन पत्र प्रावधानों के तहत अमान्य करार दिए गए। अंततः केवल दो उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए और स्वीकार किए गए। इनमें सी.पी. राधाकृष्णन तथा बुचिरेड्डी सुदर्शन रेड्डी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.