जौनपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । खेतासराय थाना क्षेत्र के आज़ाद नहर के समीप गोरारी खलीलपुर में एक रेस्टाेरेंट में खुले आम हुक्का बार चला रहे संचालक पर पुलिस ने शिकंजा कसा। गुरुवार की देर रात दबिश डालकर संचालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। धुंआ उड़ा रहे 28 नवयुवकों को मौके से दबोच लिया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर लाेक परिशान्ति भंग की कार्यवाही की। खाद्य सुरक्षा टीम ने भी रेस्टाेरेंट से सैम्पल लिया है।
इस मामले में शुक्रवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि उक्त स्थान पर काफ़ी दिनों से अवैध हुक्का बार चलने की शिकायत मिल रही थी। खेतासराय पुलिस ने थानाध्यक्ष रामाश्रय रॉय के नेतृत्व में बीती रात्रि दबिश देकर रेस्टाेरेंट की आड़ में हुक्का बार चलाने वाले अदनान पुत्र कौसर निवासी सोंधी तथा मो इमरान पुत्र अजफर खान निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा को मौके से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से केमिकल, हुक्का सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं। हिरासत में लिए गए युवकों के परिजनों को बुलाकर उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने नमूने लेकर अपनी विधिक कार्रवाई पूरी की है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव