– वाट्सएप पर दिखा दिल्ली एयरपोर्ट का स्टेटस
जींद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जुलाना थाना क्षेत्र के ढिगाना गांव से एक महिला एक लाख रुपये नकद और आठ तौले सोने के गहने लेकर फरार हो गई। दवाई लेने की बात कहकर घर से निकली महिला का वाट्सएप स्टेटस दिल्ली एयरपोर्ट का दिखा, जिसके बाद उसका फोन बंद है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जुलाना थाना क्षेत्र के गांव ढिगाना निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 अगस्त को उसकी पत्नी सुबह सात बजे घर से जींद दवाई लेने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उन्होंने फोन पर बात की तो उसने कहा कि ग्लूकोज लगवाई थी। इसलिए टाइम लग गया, वह घर आ ही रही है। इसके बाद उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आने लगा। उन्होंने वाट्सएप पर उसका स्टेट्स देखा तो यह दिल्ली एयरपोर्ट का स्टेट्स लगा था। उन्होंने अपने स्तर पर पता किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। जब उन्होंने घर में अलमारी जांची तो यहां से एक लाख रुपये कैश और आठ तौले सोना भी गायब मिला। उन्हें शक है कि जाते समय कैश और सोना उसकी पत्नी ही लेकर गई है। इसके बाद गतौली पुलिस चौकी को मामले की शिकायत दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
————–
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा