गूगल मैप के भरोसे नैनीताल में फंसी सैलानियों की थार
Udaipur Kiran Hindi August 25, 2025 10:42 AM

नैनीताल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । रविवार सुबह नैनीताल घूमने आये कुछ सैलानी गूगल मैप के भरोसे सफर करने पर बड़ी मुसीबत में फंस गये। उनकी थार कार मल्लीताल के संकरे बाजार क्षेत्र में पहुंच गई और बाहर निकलने के प्रयास में पहले सीढ़ियों पर और फिर नाली में फंस गई।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर वाहन को बाहर निकालकर हाईकोर्ट मार्ग तक पहुंचाया।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के महामाया नगर (हाथरस) निवासी पर्यटक अपनी काली रंग की थार संख्या यूपी86AQ9909 से नैनीताल से लौट रहे थे। सुबह लगभग आठ बजकर तीस मिनट पर गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए उनकी कार जय लाल साह बाजार की संकरी गली में पहुंच गई।

पहले सीढ़ियों में अटकने के बाद मुश्किल से निकाले जाने पर कार के पहिये नाली में फंसकर पूरी तरह रुक गये और आगे-पीछे हिलना असंभव हो गया। आधे घंटे तक प्रयास के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन को निकालने में सफलता पाई।

इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और व्यापारी नाराज दिखे। उनका कहना था कि गूगल मैप मस्जिद तिराहे से हाईकोर्ट के रास्ते कालाढूंगी रोड जाने वाले वाहनों को अंडा मार्केट से बड़ा बाजार की ओर भेज रहा है, जिससे प्रतिदिन स्कूटी, बाइक और कारें गलियों में घुसकर जाम व दुर्घटना की स्थिति बना रही हैं। इस घटना से पेयजल व सीवर की पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गूगल मैप पहले भी कई बार पर्यटकों को गलत दिशा दिखा चुका है, जिससे वाहन चालक खतरनाक स्थानों व संकरी गलियों में फंस जाते हैं। उनका कहना है कि सड़कों पर स्पष्ट मार्गदर्शक साइन बोर्ड लगाए जाने चाहिए, ताकि पर्यटक सीधे मुख्य मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.