सामान की तरह लादे इंसान, 1 ट्रॉली में 61 श्रद्धालुओं को बैठाकर ट्रैक्टर जा रहा था गोगामेड़ी, बुलंदशहर हादसे में जान गंवाने वाले 8 कौन?
TV9 Bharatvarsh August 25, 2025 02:42 PM

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां एक ट्रैक्टर की कंटेनर से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में आठ लोगों ने दम तोड़ दिया. सभी मृतक कासगंज के सोरों थाना के रहने वाले थे. हादसा बीती रात 2 बजे बुलंदशहर थाना अरनिया क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 पर घटाल गांव के पास हुआ. हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल थाना अरनिया और आसपास के थाने की पुलिस फोर्स को मौके भेजा गया.

जब ये हादसा हुआ उस समय 61 लोग ट्रैक्टर में सवार थे. सभी श्रद्धालु कासगंज से जाहरवीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे कैंटर ट्रक द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी गई, जिससे ट्रैक्टर ट्राली मौके पर पलट गई. हादसे में आठ लोगोंं की मौत के अलावा 43 लोग इसमें घायल भी बताए जा रहे हैं.

हादसे में जान गंवाने वाले कौन?

मृतकों के नाम ईयू बाबू (उम्र-40 वर्ष) निवासी मिलकिनिया (ट्रेक्टर चालक), रामबेटी पत्नी सोरन सिंह(उम्र-65 वर्ष,महिला) निवासी रफातपुर, चांदनी पुत्री कालीचरण (उम्र-12 वर्ष,महिला) निवासी रफातपुर, घनीराम (उम्र-40 वर्ष) निवासी मिलकिनिया, मोक्षी(उम्र-40 वर्ष) निवासी मिलकिनिया, शिवांश पुत्र अजय (उम्र-6 वर्ष) निवासी मिलकिनिया, योगेश पुत्र रामप्रकाश(उम्र-50 वर्ष) निवासी रफातपुर और विनोद पुत्र सोरन सिंह(उम्र-45 वर्ष) निवासी रफातपुर बताए जा रहे हैं.

जिलाधिकारी और एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर बुलंदशहर जिलाधिकारी श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के द्वारा 23 घायलों को खुर्जा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं 10 लोगों को जिला अस्पताल और 10 लोगों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भी रेफर किया गया है. हादसा करने वाला ट्रक संध्या पत्नी संदीप निवासी फरीदाबाद हरियाणा के नाम पर पंजीकृत है.

ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया

ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, जोकि रांची से धान की भूसी लाद कर जा रहा था. वहीं मौके पर पहुंचे एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात लगभग 2 बजे अलीगढ़ के बॉर्डर NH-34 पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें आठ लोगों की मौत हुई है. वहीं 43 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

(रिपोर्ट- बुलंदशहर से सुमित शर्मा)

ये भी पढ़ें:बुलंदशहर: NH 34 पर बड़ा हादसाश्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ने मारी टक्कर, 8 की मौत; 43 घायल

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.