भारत तेल वहां से ही खरीदेगा, जहां मिलेगी बेस्ट डील… अमेरिकी टैरिफ पर भारत की दो टूक
TV9 Bharatvarsh August 25, 2025 02:42 PM

भारत के रूस के साथ तेल व्यापार करने पर अमेरिका लगातार देश पर निशाना साध रहा है. साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के रूस से तेल खरीदने के चलते देश पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ भी लगा दिया है. इसी बीच अब भारत ने अपने तेल व्यापार को लेकर साफ संदेश दे दिया है.

भारत के तेल व्यापार को लेकर रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने कहा, भारतीय कंपनियां वहीं से तेल खरीदती रहेंगी जहां से उन्हें बेस्ट डील (सबसे अच्छा सौदा) मिलेगा. साथ ही उन्होंने इस बात को साफ किया कि भारत ऐसे कदम उठाता रहेगा जो उसके राष्ट्रीय हित की रक्षा करते हों. रविवार को रूस की सरकारी समाचार एजेंसी TASS में एक इंटरव्यू में विनय कुमार ने कहा कि भारत की प्राथमिकता देश की 1.4 अरब आबादी की ऊर्जा सुरक्षा (एनर्जी सिक्योरिटी) सुनिश्चित करना है.

भारत की अमेरिका को दो टूक

विनय कुमार का यह रिएक्शन उस समय आई है जब अमेरिका ने भारत के रियायती दर पर रूसी कच्चा तेल खरीदने की आलोचना की है. विनय कुमार ने कहा कि व्यापार व्यावसायिक आधार पर होता है. उन्होंने कहा, भारतीय कंपनियां वहीं से तेल की खरीदारी करती रहेंगी जहां से उन्हें बेस्ट डील मिलेगी.

रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, हमने साफ तौर पर कहा है कि हमारा मकसद भारत के 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है. साथ ही रूस सहित कई बाकी देशों के साथ भारत का सहयोग तेल बाजार, ग्लोबल तेल बाजार में स्थिरता लाने में सहायक रहा है.

खुद अमेरिका करता है रूस के साथ व्यापार

अमेरिका के भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के फैसले को अनुचित, अव्यावहारिक और अन्यायपूर्ण बताते हुए विनय कुमार ने कहा कि भारत सरकार ऐसे कदम उठाती रहेगी जो देश के राष्ट्रीय हित की रक्षा करेंगे. उन्होंने आगे कहा, भारत लगातार यह कहता आया है कि उसकी ऊर्जा खरीद, रूस से भी, पूरी तरह राष्ट्रीय हित और बाजार के हालात पर आधारित है. उन्होंने कहा बाकी देश भी हैं, जिनमें खुद अमेरिका और यूरोप शामिल हैं, जो रूस के साथ व्यापार कर रहे हैं.

जयशंकर ने भी किया कमेंट

साथ ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कच्चे तेल को लेकर अमेरिका की आलोचना पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, यह मज़ेदार है कि एक प्रो-बिजनेस अमेरिकी प्रशासन में काम करने वाले लोग दूसरों पर व्यापार करने का आरोप लगाते हैं.

उन्होंने आगे कहा, अगर आपको भारत से तेल या रिफाइंड प्रोडक्ट खरीदने में दिक्कत है, तो मत खरीदिए. कोई आपको खरीदने के लिए मजबूर नहीं करता. लेकिन यूरोप खरीदता है, अमेरिका खरीदता है, तो अगर आपको पसंद नहीं, तो मत खरीदिए.

ट्रंप ने देश पर लगाया दोगुना टैरिफ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामान पर टैरिफ दोगुना करके 50 प्रतिशत कर दिया है, जिसमें रूस से कच्चा तेल खरीदने पर भारत के लिए अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगा दिया गया है. साथ ही अमेरिका ने आरोप लगाया है कि भारत के रूसी कच्चा तेल खरीदने से भारत रूस के यूक्रेन युद्ध को वित्तीय सहायता दे रहा है. इस आरोप को भारत ने कड़े शब्दों में खारिज किया है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.