आगरा। फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में दो चचेरी बहनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थाम रखा था। यह घटना तब हुई जब वे घर से किसी बात पर नाराज होकर निकली थीं। एक बहन कक्षा 12 की छात्रा थी जबकि दूसरी 11वीं में पढ़ती थी।
मंगलवार सुबह, गांव जेवड़ा की ये बहनें घर से निकलीं और दिल्ली-हावड़ा रेल ट्रैक पर पहुंच गईं। जैसे ही नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन आई, लोको पायलट ने हॉर्न बजाना शुरू किया, लेकिन दोनों ने हाथ नहीं छोड़ा। ट्रेन के टकराने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
जीआरपी ने मृतका रश्मि यादव के भाई से पूछताछ की और शवों की पहचान की। शिकोहाबाद चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों बहनें घर से किसी बात पर नाराज होकर निकली थीं। आत्महत्या के कारणों को लेकर परिजन कुछ नहीं बता पा रहे हैं।
मक्खनपुर रेलवे यार्ड के पास हुई इस घटना ने पूरे गांव को हतप्रभ कर दिया। शवों के आने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सैकड़ों लोग मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे, और कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले।